सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Haideri Dal put status there is nothing to fear the case has been settled in Bareilly

हैदरी दल की हिमाकत: पार्क में युवतियों को धमकाया, अब स्टेट्स लगाया- डरने की कोई बात नहीं, निपट गया केस

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 10 Jun 2025 10:40 AM IST
सार

बरेली के गांधी पार्क में युवतियों पर बुर्का उतारने के लिए दबाव बनाने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले हैदरी दल ने अब स्टेट्स लगाया है। जिसमें लिखा है कि केस निपट गया। अब डरने की कोई बात नहीं है। इसमें सीओ प्रथम का फोटो भी लगाया गया है।  

विज्ञापन
Haideri Dal put status there is nothing to fear the case has been settled in Bareilly
गांधी पार्क में युवतियों से की गई थी बदसलूकी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के गांधी उद्यान में युवतियों का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले हैदरी दल के कार्यकर्ता रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से भूमिगत हैं। पुलिस जहां उनकी तलाश कर रही है, वहीं हैदरी दल के कार्यकर्ताओं ने सीओ प्रथम का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेट्स पर लगाकर भगोड़े साथियों को दिलासा देने का प्रयास किया है कि केस निपट गया है, डरने की कोई बात नहीं है।

Trending Videos


तीन दिन पहले हैदरी दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांधी उद्यान में समुदाय विशेष की युवतियों को परेशान कर रहे थे। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस ने रविवार को हैदरी दल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने इन लोगों पर कार्रवाई को लेकर वीडियो बयान जारी किया था। बरेली पुलिस की तरफ से एक्स पर भी यह वीडियो जारी किया गया था। अब हैदरी दल ने सोमवार दोपहर सीओ सिटी के वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट की स्टोरी पर लगा दिया। स्क्रीनशॉट पर अंग्रेजी में लिखा कि केस निपट गया है, डरने की कोई बात नहीं है। 

यह भी पढ़ें- UP: बुर्का उतारने के लिए युवतियों को धमकाया... पुलिस ने हैदरी दल पर कसा शिकंजा, आरोपियों की तलाश

जिस अकाउंट पर सीओ का फोटो लगाया है, वह हैदरी दल बरेली यूपी के नाम से बना है। अकाउंट को 37 लोग फॉलो कर रहे हैं। इस पर शोएब रजा कादरी का नाम भी लिखा है। पुलिस इस अकाउंट की भी जांच कर रही है। शोएब रजा कादरी कौन है? इसकी भी तस्दीक की जा रही है। इस नए अकाउंट के जरिये संगठन के लोगों को सूचनाएं देने की आशंका जताई जा रही है।

चिह्नित आरोपियों में ज्यादातर मौलाना 
कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को चिह्नित किया है। इनमें अधिकतर युवक जिले के कस्बों व गांवों के रहने वाले हैं। ज्यादातर ने मदरसों में शिक्षा ली है और शहर की मस्जिदों में मौलाना के रूप में रहते हैं। फिलहाल, ये कट्टरपंथी अपने घरों से भागे हुए हैं। 

सोशल मीडिया खंगालने पर हैदरी दल बरेली के नाम से अन्य अकाउंट भी मिले हैं। इनमें से एक अकाउंट पर समुदाय विशेष को भड़काने वाले नारे लिखे हैं। इसके स्क्रीनशॉट वायरल होने के कारण शहर का माहौल गरम हो  रहा है। इसलिए कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने  सोमवार को एक्स पर यह स्क्रीनशॉट पोस्ट कर पुलिस से दोबारा शिकायत की है।

हैदरी दल ने अकाउंट पर लिखा नारा- जेहाद की तैयारी करो
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हैदरी दल की पोल खुलने लगी हैं। विभिन्न जिलों और राज्यों के कट्टरपंथी लोगों को संगठन से जोड़ा गया है। बरेली में भी सोशल मीडिया पर हैदरी दल के नाम से चार-पांच अकाउंट बनाकर कट्टरपंथियो को जोड़ा गया है। इन अकाउंट पर अपने ही धर्म की युवतियों को पार्क में रोककर उनसे पूछताछ कर बनाए गए वीडियो अपलोड किए जाते हैं। 

यह भी पढ़ें- जवान बेटे को खा गया बाघ: बुढ़ापे का सहारा छिना... अब क्या चाहिए जब सब चला गया; दर्द बयां कर रो पड़े पिता

शनिवार को तीन वीडियो सामने आने के बाद एक को हटा दिया गया, ताकि गांधी उद्यान में युवतियों को परेशान करने वालों की पहचान न हो सके। हालांकि, इससे पहले वीडियो वायरल हो गए थे। अकाउंट के बायो में धर्म विशेष को संबोधित कर लिखा गया है कि तुम्हारी बच्चियां मूर्तद (धर्म त्यागने वाली) हो रही हैं। मस्जिदें-दरगाहें तोड़ी जा रहीं हैं। तुम्हारे आका की शान में गुस्ताखी हो रही है। अंत में लिखा है, उठो जेहाद की तैयारी करो।

हाथ में न लें कानून
कार्रवाई का शिकंजा कसने पर हैदरी दल से जुड़े लोगों ने ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी से संपर्क कर मदद मांगी। मौलाना ने उनको नसीहत देते हुए कहा कि इल्म-ए-दीन से दूरी और दुनियावी मोहब्बत हर बुराई की जड़ हैं। घरों में दीनी माहौल बनाएं। कानून को हाथ में लेने की कोशिश न करें। किसी का अवैध रिश्ता नजर आता है तो उसके घरवालों को सूचित करें। मौलाना ने अधिकारियों से भी आग्रह किया है कि बेवजह किसी को परेशान न किया जाए। 

संगठन पर लग सकता है प्रतिबंध
हैदरी दल वाले पार्क के अलावा, बाजार और सड़कों पर बाइक पर बैठकर जाने वाली युवतियों को भी रोककर परेशान करते थे। नाम-पता और पिता का नाम पूछकर सार्वजनिक रूप से उनको बेइज्जत करते थे। इससे संबंधित वीडियो अपने अकाउंट पर डालकर कट्टरपंथियों की सहानुभूति जुटाते थे। पुलिस की ओर से यदि संगठन के बारे में सरकार और शासन को रिपोर्ट भेजी गई तो सरकार संगठन पर प्रतिबंध लगा सकती है।

वक्फ कानून, गाजा और मजारों को लेकर डाल रखे हैं भड़काऊ वीडियो
हैदरी दल बरेली के सोशल मीडिया अकाउंट पर गाजा पर इस्राइल की ओर से किए गए हमले के वीडियो पोस्ट कर लोगों को भड़काया जा रहा था। अवैध मजार ढहाने के वीडियो डालकर समुदाय विशेष के लोगों के मन में जहर भरने की कोशिश की गई। ये वक्फ कानून के विरोध में वीडियो और फोटो अपने अकाउंट पर अपलोड कर रहे थे। दूसरे जिलों के हैदरी दल वाले भी भड़काऊ वीडियो बरेली हैदरी दल के अकाउंट पर टैग करते हैं। इसलिए इन लोगों के अकाउंट को शहर के कट्टरपंथी और खुराफाती फॉलो कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, अकाउंट से जुड़े लोगों को भी चिह्नित किया जाएगा।

सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने कहा कि हैदरी दल के सदस्य किसी मुगालते में न रहें। वे किसी की निजता में दखल दे रहे हैं। जबरन किसी का वीडियो बनाकर वायरल करना, उस पर घिनौने आरोप लगाना, ये सब गलत है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed