{"_id":"69743d2990e7db7f150c7296","slug":"mason-s-body-was-dragged-by-the-car-for-12-kilometers-in-buduan-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP में भी कंझावला कांड: 12KM तक कार में घसीटता गया राजमिस्त्री, दूसरी गाड़ी वाले ने बताया तो उड़े चालक के होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP में भी कंझावला कांड: 12KM तक कार में घसीटता गया राजमिस्त्री, दूसरी गाड़ी वाले ने बताया तो उड़े चालक के होश
अमर उजाला नेटवर्क, बदायूं
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:45 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में दर्दनाक घटना सामने आई है। बदायूं जिले में 12 किलोमीटर तक कार सवार राजमिस्त्री का शव घसीटता चला गया। सदर कोतवाली के लालपुल के पास दूसरी कार वाले ने चालक को यह जानकारी दी तो उसके होश उड़ गए।
यूपी में दर्दनाक घटना
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बदायूं से सनसनीखेज खबर सामने आई है। सदर कोतवाली इलाके के लालपुर तिराहे के पास एक कार के नीचे युवक खिचड़ता हुआ आया। पीछे से आए दूसरी कार सवार ने कार के नीचे व्यक्ति होने की जानकारी दी।
चालक ने कार रोककर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार देर शाम एक कार शहर के बाहर से लालपुल की ओर से शहर आ रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक स्कार्पियो सवार ने ओवरटेक करते हुए कार चालक को अवगत कराया कि उनकी कार के नीचे कोई युवक खिचड़ता हुआ आ रहा है।
Trending Videos
चालक ने कार रोककर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार देर शाम एक कार शहर के बाहर से लालपुल की ओर से शहर आ रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक स्कार्पियो सवार ने ओवरटेक करते हुए कार चालक को अवगत कराया कि उनकी कार के नीचे कोई युवक खिचड़ता हुआ आ रहा है।
चालक ने कार रोकी तो उसके होश उड़ गए। कार के नीचे एक व्यक्ति था, देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने मृतक की जेब चेक की, जिसमें आधार कार्ड मिला।
आधार कार्ड से मृतक की पहचान
आधार कार्ड के अनुसार, मृतक बिल्सी थाना क्षेत्र गांव रायपुर निवासी घलेंद्र पुत्र चुन्नी लाल पाया गया। वहीं कार चालक प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह गांव असरासी निवासी हैं। शहर में भी उनका आवास है।
आधार कार्ड के अनुसार, मृतक बिल्सी थाना क्षेत्र गांव रायपुर निवासी घलेंद्र पुत्र चुन्नी लाल पाया गया। वहीं कार चालक प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह गांव असरासी निवासी हैं। शहर में भी उनका आवास है।
कार से नहीं हुआ कोई हादसा
वह रोज गांव से शहर आते हैं। रास्ते में उनकी कार से किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ है, फिर युवक कार में कैसे फंसा इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
वह रोज गांव से शहर आते हैं। रास्ते में उनकी कार से किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ है, फिर युवक कार में कैसे फंसा इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
राज मिस्त्री था मृतक
बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी घलेन्द्र राजमिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह अपनी बाइक लेकर घर से निकला था। बताया था कि वह किसी रिश्तेदारी में दावत खाकर देर शाम सात बजे परिजनों को सूचना मिली कि उसका कहीं एक्सीडेंट हो गया है।
बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी घलेन्द्र राजमिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह अपनी बाइक लेकर घर से निकला था। बताया था कि वह किसी रिश्तेदारी में दावत खाकर देर शाम सात बजे परिजनों को सूचना मिली कि उसका कहीं एक्सीडेंट हो गया है।
इसके बाद परिवार के लोग वहां के लिए रवाना हो गए शव मोर्चरी में रखा मिला. बताया गया कि उसका शव एक गाड़ी के नीचे खिचड़ता हुआ आ रहा था। परिजनों का आरोप है कि जब वह बाइक से गए थे तो उनका शव गाड़ी के नीचे कैसे आया। यही लोगों को दिक्कत में डाल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कहां हादसा हुआ है, इसको लेकर के दो टीमें लगाई गई है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।-डॉ- बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
