सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   President Draupadi Murmu emphasis was on the upliftment of daughters, farmers and mute animals

UP: बेटियों, किसानों, पशुओं के उत्थान पर रहा राष्ट्रपति का जोर, जानें IVRI के दीक्षांत समारोह में क्या कहा

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 01 Jul 2025 11:53 AM IST
विज्ञापन
President Draupadi Murmu emphasis was on the upliftment of daughters, farmers and mute animals
राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री व आईवीआरआई के वैज्ञानिक - फोटो : @rashtrapatibhvn
विज्ञापन

आदिवासी मूल और वंचित वर्ग की बेटी से भारत गणराज्य के राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाली द्रौपदी मुर्मू के दिल में शोषित वर्ग का दुश्वारियों भरा जीवन जीवंत है। शायद तभी उनके भाषण के केंद्र में बेटियों, किसानों और बेजुबान पशुओं का ही जिक्र रहा। बरेली में सोमवार को आईवीआरआई के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने गांव, गरीब को लेकर चिंता जताई और नए पशु चिकित्सकों व वैज्ञानिकों को प्रेरित किया कि वह इनके उत्थान के लिए काम करें। मुख्यमंत्री समेत अन्य वक्ताओं ने भी आखिरी पंक्ति के व्यक्ति तक पशु स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने पर जोर दिया।

loader
Trending Videos


डिग्री लेने वालों में छात्राओं की ज्यादा संख्या देखकर राष्ट्रपति ने खुशी जताई। उन्होंने कैटल शेड की चर्चा करते हुए कहा कि पुराने समय से ही देखा जा रहा है कि पुरुष खेती व अन्य बाहरी काम करते थे और परिवार में मां-बहनें गायों की सेवा करती थीं। पशुओं से माता-बहनों का जुड़ाव नया नहीं है। पशु चिकित्सा के क्षेत्र में बेटियों का जुड़ाव देखकर उन्हें अच्छा लग रहा है। उन्हें यकीन है कि महिलाएं पशु रोगों के निदान में ज्यादा सेवाभाव से काम कर सकती हैं। छात्राओं से कहा कि जब आप लोगों ने भविष्य के लिए पशु सेवा का ध्येय चुन लिया है तो पूरे मन से इनके कल्याण के लिए काम कीजिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Railway: तत्काल काउंटर टिकट कराएं तो साथ ले जाएं आधार कार्ड, 15 जुलाई से यह व्यवस्था ऑनलाइन में भी लागू

शिवराज ने भांजे-भांजी कहकर बनाया जुड़ाव
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते मामा उपनाम से चर्चित रहे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने अपने संबोधन का आगाज ही छात्र-छात्राओं को भांजें-भांजियों कहकर किया। कहा कि यह केवल डिग्री नहीं, यह देश, किसान और पशुपालकों के कल्याण की बड़ी जिम्मेदारी है। शिवराज ने स्वामी विवेकानंद के कथन का उदाहरण देकर उन्हें प्रेरित किया कि आप अकेले नहीं हैं। आप राष्ट्र के भविष्य हैं। आप जो सोचेंगे, वही बनेंगे। देश को ऐसे वैज्ञानिकों की जरूरत है जो ज्ञान को सेवा में बदलें।

मुख्यमंत्री ने किया नाथ नगरी और झुमके का जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली को देश की पौराणिक और आध्यात्मिक नगरी बताकर राष्ट्रपति को इसकी खासियत बताई। कहा कि यह क्षेत्र प्राचीन काल में पांचाल राज्य के रूप में विख्यात था। यहां भगवान शंकर के सात प्राचीन मंदिर स्थापित हैं। इनके साथ ही राष्ट्रीय स्तर का संस्थान आईवीआरआई भी बरेली को नई पहचान दे रहा है। अंत में उन्होंने झुमके का जिक्र कर भी बरेली का नाम लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed