{"_id":"68c60e3964a4972a7f0ca713","slug":"tehsil-administration-removed-the-possession-from-the-land-of-village-society-bareilly-news-c-401-1-mrg1002-2713-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज की भूमि से हटवाया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज की भूमि से हटवाया कब्जा
विज्ञापन

शीशगढ़ में अतिक्रमण हटाती जेसीबी मशीन मौके पर तहसीलदार मीरगंज
विज्ञापन
शीशगढ़। कस्बे में ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को तहसील प्रशासन के आदेश पर शनिवार को ढहा दिया गया है।
तहसीलदार मीरगंज आशीष कुमार के अनुसार कस्बे के मोहल्ला खजुईया में कुछ भूमि ग्राम समाज के रकबे में तालाब के नाम दर्ज है। उक्त भूमि पर मोहल्ले के ही वसीम ने निर्माण कर कब्जा कर रखा था। इसकी गांव गिरधरपुर निवासी लालाराम ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई थी।
कार्रवाई न होने पर लालाराम ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद कब्जेदार वसीम ने भी स्टे प्राप्त करने को हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। हाईकोर्ट ने वसीम की रिट खारिज कर जिला अधिकारी बरेली को तालाब की जमीन को कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया था।
हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को राजस्व टीम के तहसीलदार मीरगंज आशीष कुमार, कानूनगो देवेंद्र पाल, हलका लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार व पुलिस टीम व नगर पंचायत कर्मचारियों को लेकर बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और तालाब की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ढहा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। संवाद
--
बंद किया गया नाला राजस्व टीम ने खुलवाया
नवाबगंज। नगर पालिका परिषद में शामिल हुए ग्राम वहोरनगला में बस्ती से निकले एक नाले पर बस्ती के ही एक व्यक्ति ने कब्जा कर बंद कर दिया, जिससे घरों का गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है। इसकी शिकायत सभासद दरवेश्वर सिंह, भूपेंद्र पाल, सुरेश चंद सहित कई लोगों ने तहसील प्रशासन से की। इस पर शनिवार को पहुंचे राजस्व कर्मियों ने नाले पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया।
तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि नाले पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी, जिस पर राजस्व कर्मियों ने शनिवार को कब्जा हटवा दिया है। उन्होंने अन्य जगहों पर अवैध कब्जा करने वालों को कब्जे खुद हटा लेने की चेतावनी दी है। संवाद

Trending Videos
तहसीलदार मीरगंज आशीष कुमार के अनुसार कस्बे के मोहल्ला खजुईया में कुछ भूमि ग्राम समाज के रकबे में तालाब के नाम दर्ज है। उक्त भूमि पर मोहल्ले के ही वसीम ने निर्माण कर कब्जा कर रखा था। इसकी गांव गिरधरपुर निवासी लालाराम ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई थी।
कार्रवाई न होने पर लालाराम ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद कब्जेदार वसीम ने भी स्टे प्राप्त करने को हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। हाईकोर्ट ने वसीम की रिट खारिज कर जिला अधिकारी बरेली को तालाब की जमीन को कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को राजस्व टीम के तहसीलदार मीरगंज आशीष कुमार, कानूनगो देवेंद्र पाल, हलका लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार व पुलिस टीम व नगर पंचायत कर्मचारियों को लेकर बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और तालाब की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ढहा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। संवाद
बंद किया गया नाला राजस्व टीम ने खुलवाया
नवाबगंज। नगर पालिका परिषद में शामिल हुए ग्राम वहोरनगला में बस्ती से निकले एक नाले पर बस्ती के ही एक व्यक्ति ने कब्जा कर बंद कर दिया, जिससे घरों का गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है। इसकी शिकायत सभासद दरवेश्वर सिंह, भूपेंद्र पाल, सुरेश चंद सहित कई लोगों ने तहसील प्रशासन से की। इस पर शनिवार को पहुंचे राजस्व कर्मियों ने नाले पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया।
तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि नाले पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी, जिस पर राजस्व कर्मियों ने शनिवार को कब्जा हटवा दिया है। उन्होंने अन्य जगहों पर अवैध कब्जा करने वालों को कब्जे खुद हटा लेने की चेतावनी दी है। संवाद