Railway News: अमृत भारत एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी नई ट्रेनों का संचालन 18 जनवरी से, बरेली में होगा ठहराव
रेलवे बोर्ड ने हावड़ा-आनंद विहार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी दी है। बरेली होकर गुजरने वाली इस अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 18 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही दो नई ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो रहा है।
विस्तार
अमृत भारत एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन 18 जनवरी से शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन गाड़ियों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों इन गाड़ियों को मंजूरी दी थी। 05074/73 लालकुआं जंक्शन-क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (बंगलूरू) विशेष गाड़ी का संचालन 10 जनवरी से शुरू हो चुका है।
रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों 54356-55 बरेली-बांदीकुई पैसेंजर, 17631-32 हुजूर साहिब नादेड़-टनकपुर एक्सप्रेस और 13065-66 आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए हरी झंडी दी थी। इन गाड़ियों के नियमित संचालन की तारीख घोषित नहीं की गई थी। ये गाड़ियां बरेली होकर गुजरेंगी।
अन्य गाड़ियों पर घटेगा दबाव
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब इन गाड़ियों का 18 जनवरी से नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। तीन जोड़ी गाड़ियों का संचालन शुरू होने के बाद अन्य गाड़ियों पर दबाव घटेगा। इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर ट्रेन सेवा के अलावा आसानी से कन्फर्म टिकट भी मिल सकेगा।
बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का संचालन कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। लंबे समय से इस गाड़ी के नियमित संचालन की मांग की जा रही थी। अब यह गाड़ी नए नंबर व समय सारिणी से संचालित की जाएगी। सभी गाड़ियों के लिए रैक पहले ही मिल चुकी है।
25 स्टेशनों पर दिया जाएगा ठहराव
हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस को बंदेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमो, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, महाराजा बिजली पासी, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।