{"_id":"6831725efbb8d56a6a069073","slug":"young-man-was-murdered-in-shahjahanpur-know-the-whole-story-2025-05-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: युवक को शादी समारोह से बुलाकर ले गए... गोली मारकर की हत्या; जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: युवक को शादी समारोह से बुलाकर ले गए... गोली मारकर की हत्या; जानें पूरा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 24 May 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारे युवक को शादी समारोह में से बुलाकर ले गए थे। पुलिस जांच में जुटी है।

युवक का फाइल फोटो, जानकारी देते परिवार के सदस्य
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के निगोही के ग्राम जेवा मुकंदपुर में शुक्रवार रात शादी समारोह में आए युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। पुलिस ने उसके चाचा की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी हत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शुक्रवार की रात जेवां मुकंदपुर गांव निवासी उमेश की पुत्री की बरात आई थी।
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सिसोरा निकूमपुर गांव निवासी अमित (30) भी अपने चाचा सरोज के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी अभिषेक व अमन अपने मामा उमेश के यहां शादी में आए हुए थे।
सरोज के अनुसार, शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे अभिषेक और अमन दोनों भतीजे अमित को बुलाकर कहीं ले गए। काफी देर तक जब भतीजा नहीं आया तब उसके मोबाइल पर कॉल की। भतीजे का नंबर बंद जा रहा था। इसके बाद रिश्तेदार चंदन के साथ अमित को खोजना शुरू किया।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी हत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शुक्रवार की रात जेवां मुकंदपुर गांव निवासी उमेश की पुत्री की बरात आई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सिसोरा निकूमपुर गांव निवासी अमित (30) भी अपने चाचा सरोज के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी अभिषेक व अमन अपने मामा उमेश के यहां शादी में आए हुए थे।
सरोज के अनुसार, शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे अभिषेक और अमन दोनों भतीजे अमित को बुलाकर कहीं ले गए। काफी देर तक जब भतीजा नहीं आया तब उसके मोबाइल पर कॉल की। भतीजे का नंबर बंद जा रहा था। इसके बाद रिश्तेदार चंदन के साथ अमित को खोजना शुरू किया।
चकरोड की तरफ गए तो उसका शव रोड के बीच पड़ा हुआ था। उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई थी। दोनों आरोपियों को लोगों ने चकरोड से निकलता हुआ देखा था।
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शादी समारोह में वापस आए और डीजे पर डांस करने लगे। आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। निगोही थाने के एसएसआई रामायण सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।