{"_id":"68c5d61e409b6fed3508da2f","slug":"a-youth-returning-from-a-party-was-kidnapped-and-his-chain-and-cash-were-looted-basti-news-c-207-1-sgkp1006-143787-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: पार्टी से लौट रहे युवक को अगवा कर चेन व नकदी लूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: पार्टी से लौट रहे युवक को अगवा कर चेन व नकदी लूटी
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
लालगंज (बस्ती)। जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे लालगंज बाजार के विकास सोनी को अगवा कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसी क्षेत्र के चौबाह और जनजन कला के दो आरोपियों ने उसे बोलेरो में बैठा लिया और 39 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।
रिहा छोड़ने के लिए दो लाख रुपये मांगने लगे। बाद में फोरलेन पर खलीलाबाद के टेमी चौराहे के पास मारपीट कर उतार दिया। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रांजैक्शन और घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों को खंगाला जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
कस्बा निवासी विकास सोनी ने थाने में तहरीर दी कि वह कस्बे से ही पार्टी से लौट रहा था। दो परिचितों ने उसे बोलेरो में बैठा लिया। उसमें पहले से दो लोग बैठे थे। गाड़ी में बैठते ही दोनों ने विकास के चेहरे पर गमछा बांध दिया और खलीलाबाद की ओर ले गए। कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी में गोनार का निवासी युवक भी बैठ गया। सबसे बाद में बैठे आरोपी ने उन्हें थप्पड़ से पीटना शुरू कर दिया और धमकाने लगा। विकास के अनुसार वे लोग बोलेरो को खलीलाबद के निकट आनंद रिज़ॉर्ट पर रोककर एक और व्यक्ति को बिठाकर चले गए।
तहरीर के अनुसार, मेहदावल रोड के बघौली के पास सुनसान स्थान पर विकास की आंखों की पट्टी खोली गई। कनपटी पर पिस्तौल सटा कर सोने की दो चेन, दो अंगूठी, सोने का एक कड़ा तथा 3,500 रुपये छीन लिए।इसके बाद गोली निकालकर पिस्तौल को विकास के हाथों में पकड़ा दिया और दो अन्य लोग उसका वीडियो बनाने लगे। संवाद

Trending Videos
रिहा छोड़ने के लिए दो लाख रुपये मांगने लगे। बाद में फोरलेन पर खलीलाबाद के टेमी चौराहे के पास मारपीट कर उतार दिया। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रांजैक्शन और घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों को खंगाला जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बा निवासी विकास सोनी ने थाने में तहरीर दी कि वह कस्बे से ही पार्टी से लौट रहा था। दो परिचितों ने उसे बोलेरो में बैठा लिया। उसमें पहले से दो लोग बैठे थे। गाड़ी में बैठते ही दोनों ने विकास के चेहरे पर गमछा बांध दिया और खलीलाबाद की ओर ले गए। कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी में गोनार का निवासी युवक भी बैठ गया। सबसे बाद में बैठे आरोपी ने उन्हें थप्पड़ से पीटना शुरू कर दिया और धमकाने लगा। विकास के अनुसार वे लोग बोलेरो को खलीलाबद के निकट आनंद रिज़ॉर्ट पर रोककर एक और व्यक्ति को बिठाकर चले गए।
तहरीर के अनुसार, मेहदावल रोड के बघौली के पास सुनसान स्थान पर विकास की आंखों की पट्टी खोली गई। कनपटी पर पिस्तौल सटा कर सोने की दो चेन, दो अंगूठी, सोने का एक कड़ा तथा 3,500 रुपये छीन लिए।इसके बाद गोली निकालकर पिस्तौल को विकास के हाथों में पकड़ा दिया और दो अन्य लोग उसका वीडियो बनाने लगे। संवाद