{"_id":"68c72d84be1bbeacee01ff00","slug":"dig-held-a-meeting-at-ramlila-ground-assured-security-basti-news-c-207-1-sgkp1006-143853-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: रामलीला मैदान में डीआईजी ने लगाई चौपाल, सुरक्षा का दिया भरोसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: रामलीला मैदान में डीआईजी ने लगाई चौपाल, सुरक्षा का दिया भरोसा
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Mon, 15 Sep 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हर्रैया। शनिवार की रात कस्बे के रामलीला मैदान में डीआईजी संजीव त्यागी ने चौपाल लगाई। रात 10 बजे से शुरू होकर डेढ़ घंटे चले कार्यक्रम में लोगों ने चोरी की घटनाओं और रात में उड़ रहे ड्रोन की अफवाहों से दहशत पर अपनी बातें रखीं।
सभासद धर्मध्वज सिंह पप्पू, पूर्व सभासद झिनकान सोनकर, नंद कुमार यादव, व्यापारी नेता रवि गुप्ता व संगल चौहान सहित कई लोगों ने कहा कि चोरी की घटनाओं से लोग खौफजदा हैं और रातभर रतजगा करने को विवश हैं। डीआईजी ने जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को हाथ में लेने की भूल न करें। डीआईजी ने कहा कि जन सहयोग से ही आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता है। पुलिस का पहला कर्तव्य जनता की सुरक्षा है और हम दिन-रात इसी दिशा में प्रयासरत हैं।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि जनता की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें, रात-दिन गश्त बढ़ाई जाए और किसी भी सूचना को हल्के में न लिया जाए।
एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि ड्रोन उड़ने से चोरी की घटनाओं का कोई संबंध नहीं है, यह केवल अफवाह है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि ग्राम सुरक्षा समितियों और पुलिस मित्रों के सहयोग से कोई चूक नहीं होने दी जाएगी। चौपाल के बाद डीआईजी ने कस्बे में पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया और निवासियों को भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सीओ संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह, रुदल बहादुर सिंह, सौरभ त्रिपाठी, योगेश यादव, पवन यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos
सभासद धर्मध्वज सिंह पप्पू, पूर्व सभासद झिनकान सोनकर, नंद कुमार यादव, व्यापारी नेता रवि गुप्ता व संगल चौहान सहित कई लोगों ने कहा कि चोरी की घटनाओं से लोग खौफजदा हैं और रातभर रतजगा करने को विवश हैं। डीआईजी ने जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को हाथ में लेने की भूल न करें। डीआईजी ने कहा कि जन सहयोग से ही आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता है। पुलिस का पहला कर्तव्य जनता की सुरक्षा है और हम दिन-रात इसी दिशा में प्रयासरत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि जनता की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें, रात-दिन गश्त बढ़ाई जाए और किसी भी सूचना को हल्के में न लिया जाए।
एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि ड्रोन उड़ने से चोरी की घटनाओं का कोई संबंध नहीं है, यह केवल अफवाह है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि ग्राम सुरक्षा समितियों और पुलिस मित्रों के सहयोग से कोई चूक नहीं होने दी जाएगी। चौपाल के बाद डीआईजी ने कस्बे में पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया और निवासियों को भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सीओ संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह, रुदल बहादुर सिंह, सौरभ त्रिपाठी, योगेश यादव, पवन यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।