{"_id":"6148c2368ebc3ee530028965","slug":"dead-body-found-to-yong-man-basti-news-gkp4099620195","type":"story","status":"publish","title_hn":"बस्ती: कुआनो में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बस्ती: कुआनो में डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, बस्ती।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 21 Sep 2021 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
कोतवाली क्षेत्र के मूड़घाट के कुआनो घाट पर रविवार देर शाम हादसा हुआ था। नाव लेकर चार दोस्त नाविक के साथ नदी में सैर करने निकले थे।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
विस्तार
बस्ती शहर के मूड़घाट स्थित कुआनो नदी के घाट पर रविवार शाम नदी में डूबे दो में एक युवक का सोमवार को शव मिल गया। जिसकी पहचान वैभव लाला पुत्र पप्पू लाला (22) निवासी रौता थाना कोतवाली के रूप में हुई। शव को मूड़घाट से करीब पचास मीटर की दूरी पर घटनास्थल के पास ही पाया गया। नदी में लापता दूसरे युवक विजय कुमार चौरसिया (21) पुत्र मनोज चौरसिया निवासी कटरा की तलाश अभी जारी है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस के अनुसार विजय व वैभव रविवार शाम कटरा निवासी छोटू (23) पुत्र सुबराती खान व सरदार पेट्रोल पंप बड़ेवन रोड के पास रहने वाले पंकज कुमार (21) पुत्र श्यामसुंदर के साथ मूड़घाट कुआनो पर पहुंचे थे। यहां पर एक नाव पर एक साथ सवार होकर नदी में सैर करने के लिए नाविक के साथ चारों निकले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक नाव डगमगाने पर छोटू ने नदी में छलांग लगा दी और उसे बचाने के लिए पंकज भी नदी में कूद पड़ा था। छोटू को बचाने के दौरान पंकज नदी के बाहर निकल आया था। नाविक बाहर निकलने के बाद मौके से चला गया था। जबकि विजय कुमार व वैभव नदी में डूब गए थे।
सूचना पाकर तहसीलदार सदर, कोतवाल के साथ चौकी प्रभारी बड़ेवन शशिकांत पांडेय मौके पर पहुंचे थे। गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया गया। अंधेरा काफी होने के कारण रात में दोनों युवकों की तलाश नहीं हो सकी। सुबह पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया।
चौकी प्रभारी बड़ेवन ने बताया कि घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर डूबे युवक वैभव का शव बरामद कर लिया गया है। वैभव एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। वैभव का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाल शिवाकांत मिश्र ने बताया कि विजय की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।