सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   Flour mill operator suspected of murder in land dispute, FIR against unknown

Basti News: जमीन विवाद में आटा चक्की संचालक की हत्या की आशंका, अज्ञात पर एफआईआर

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
Flour mill operator suspected of murder in land dispute, FIR against unknown
मृतक धर्मेंद्र की फाइल फोटो
विज्ञापन
बभनान। गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव निवासी आटा चक्की संचालक धर्मेंद्र कुमार चौधरी (35) की शुक्रवार की रात पीटकर की गई हत्या की वजह पुलिस पारिवारिक और जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है। पत्नी मंजू वर्मा का कहना है कि जमीन के लिए आए दिन पति का कथित भाई से विवाद होता रहता था। पुलिस ने धर्मेंद्र की पत्नी की तहरीर पर हत्या के आरोप में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। धर्मेंद्र की हत्या के बाद दूसरे दिन शनिवार को उसके घर पर गांव वालों की भीड़ जुटी रही।
Trending Videos

जानकारी के अनुसार, बेलवरिया जंगल गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार चौधरी शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे घर से खाना खाकर रोज की तरह सोलर आटा चक्की पर पैदल ही सोने जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय उस पर हमला किया गया वह मोबाइल पर गांव के ही एक शख्स से बात कर रहा था। फोन पर बात करने वाले से उसने कहा कि मुझे बचा लो वरना लोग मार डाल रहे हैं। उसे लगा कि जंगली जानवर ने हमला किया होगा। इसके बाद उसने गांव के ही एक अन्य शख्स को फोन कर घटना की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी बीच उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। कुछ ही देर बाद पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें मुंह के बल खड़ंजे पर खून से लथपथ पड़ा देखा। किसी ने डायल 112 पर सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे निजी वाहन से सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि धर्मेंद्र की पत्नी के तहरीर पर अज्ञात पर हत्या का एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस की जांच परिवार के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।
------------
मां की हुई थी दूसरी शादी, साथ लेकर आई थी बेटा
धर्मेंद्र मां की शादी दूसरी बार राम अचल के साथ हुई थी, तब वह अपने साथ राजेंद्र नामक बेटे को लेकर आई थी। बाद में राम अचल के साथ दंपती जीवन के दौरान धर्मेंद्र पैदा हुआ। राम अचल ने राजेंद्र और धर्मेंद्र का पालन-पोषण संतान के रूप में किया। गांव वाले बताते हैं कि राम अचल के सेवा सत्कार में धर्मेंद्र की दिलचस्पी ज्यादा रही। इससे खुश होकर उन्होंने सगे बेटे धर्मेंद्र को एक बीघा जमीन वसीयत कर दी थी। धर्मेंद्र और राजेंद्र के बीच यही विवाद का कारण बन गया। मामला कोर्ट में भी चला, जहां से धर्मेंद्र को जीत मिली थी।
-------------




तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया



पति की हत्या के बाद पत्नी मंजू और उनकी तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी अनन्या 13 साल की है। दूसरे नंबर पर आठ वर्षीय सौम्या और तीसरी बेटी अनाया पांच साल की है। वारदात के बाद से ही तीनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों का परिवार एक ही मकान में निवास करता है, मगर चौका-चूल्हा अलग-अलग है। पिता राम अचल धर्मेंद्र के साथ रहते हैं।
कोट


वारदात के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। जल्द धर्मेंद्र की हत्या से पर्दा उठा दिया जाएगा।
-अरुणिमा सिंह, सीओ हर्रैया
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed