{"_id":"697678fd9f184b6e61069c60","slug":"the-goldsmith-fabricated-a-story-of-robbery-as-he-owed-rs-16-lakh-basti-news-c-207-1-bst1006-151982-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: 16 लाख रुपये था कर्ज, इसलिए स्वर्णकार गढ़ दी लूट की कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: 16 लाख रुपये था कर्ज, इसलिए स्वर्णकार गढ़ दी लूट की कहानी
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में लूट की फर्जी कहानी गढ़ने का आरोपी। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के परसा जोत गांव के नहर के पास शनिवार को दिनदहाड़े सराफा व्यवसायी रेडवल के शिवकुमार सोनी उर्फ श्यामू के साथ हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, सराफा व्यवसायी ने लूट की फर्जी कहानी गढ़ी थी। वह 16 लाख रुपये के कर्ज में डूबा था, इसलिए लूट की फर्जी कहानी तैयार की थी। पुलिस झूठी सूचना देने के आरोप में सराफा व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ हर्रैया स्वर्णिमा सिंह ने रविवार को फर्जी लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कड़ाई से की गई पूछताछ में सराफा व्यवसायी टूट गया और सच्चाई उगल दी। उन्होंने बताया कि सराफा व्यवसायी शिवकुमार सोनी ने शनिवार को डायल 112 पर सूचना दी थी कि बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने दोपहर करीब 15:21 बजे उसे धक्का देकर जेवर से भरा बैग लूट लिया है। इस सूचना पर थाना छावनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एसपी अभिनंदन ने क्षेत्राधिकारी हर्रैया के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर छावनी पुलिस, एसओजी, सर्विलांस व स्वॉट की चार टीमें गठित कर लूट की घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस की टीम नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुट गईं। सीसीटीवी कैमरों को खंगालने व घटना स्थल के निरीक्षण और पूछताछ में वादी शिवकुमार ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए बताया कि उससे गलती हो गई है।
वह स्वर्णकारों से उधार जेवर लेकर गांवों में घूम-घूम कर बेचकर उन्हें रुपये वापस करता है। करीब 16.90 लाख रुपये कर्ज होने, पिता की मौत के बाद मां, पत्नी और बच्चों की बीमारी के चलते उसने लूट की झूठी कहानी बनाई थी।
Trending Videos
सीओ हर्रैया स्वर्णिमा सिंह ने रविवार को फर्जी लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कड़ाई से की गई पूछताछ में सराफा व्यवसायी टूट गया और सच्चाई उगल दी। उन्होंने बताया कि सराफा व्यवसायी शिवकुमार सोनी ने शनिवार को डायल 112 पर सूचना दी थी कि बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने दोपहर करीब 15:21 बजे उसे धक्का देकर जेवर से भरा बैग लूट लिया है। इस सूचना पर थाना छावनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एसपी अभिनंदन ने क्षेत्राधिकारी हर्रैया के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर छावनी पुलिस, एसओजी, सर्विलांस व स्वॉट की चार टीमें गठित कर लूट की घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस की टीम नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुट गईं। सीसीटीवी कैमरों को खंगालने व घटना स्थल के निरीक्षण और पूछताछ में वादी शिवकुमार ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए बताया कि उससे गलती हो गई है।
वह स्वर्णकारों से उधार जेवर लेकर गांवों में घूम-घूम कर बेचकर उन्हें रुपये वापस करता है। करीब 16.90 लाख रुपये कर्ज होने, पिता की मौत के बाद मां, पत्नी और बच्चों की बीमारी के चलते उसने लूट की झूठी कहानी बनाई थी।
