{"_id":"63e3b2de60fdf266410d1009","slug":"two-arrested-for-animal-smuggling-basti-news-c-7-1-46263-2023-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: पशु तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: पशु तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 08 Feb 2023 08:04 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कलवारी (बस्ती)। कलवारी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के पियारेपुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे बंधे 13 पशुओं को मुक्त कराकर पशु तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इन पशुओं को बिहार ले जाकर बेचने के लिए बांधा गया था।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्करों पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। तस्करी में लिप्त इनके अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, कलवारी थाना क्षेत्र के पियारेपुर प्राथमिक स्कूल के पास झाड़ियों में पशुओं को बांधकर रखा गया था। सोमवार की देर रात इन्हें गाड़ी पर लादकर बिहार ले जाने की तैयारी थी। इसके लिए आरोपियों ने गाड़ी के साथ अपने साथियों को बुलाया था। उनके पहुंचने से पहले मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौके से 13 पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया गया। टीम ने आरोपी झिनमुन और दीपू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पियारेपुर के ही निवासी हैं।
पूछताछ में पता चला कि दो-तीन दिनों से पशुओं को यहां बांध कर रखा था, ताकि पशु भूख-प्यास से बेहाल हो जाए, तब आसानी से उन्हें गाड़ी पर लदवाया जाता। पशुओं को बिहार में बेचने की तैयारी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जांच की जा रही है। बरामद पशुओं को फिलहाल प्राथमिक विद्यालय पियारेपुर के परिसर में रखा गया है। उनके लिए चारा आदि की व्यवस्था पुलिस ने की है।

Trending Videos
थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्करों पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। तस्करी में लिप्त इनके अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, कलवारी थाना क्षेत्र के पियारेपुर प्राथमिक स्कूल के पास झाड़ियों में पशुओं को बांधकर रखा गया था। सोमवार की देर रात इन्हें गाड़ी पर लादकर बिहार ले जाने की तैयारी थी। इसके लिए आरोपियों ने गाड़ी के साथ अपने साथियों को बुलाया था। उनके पहुंचने से पहले मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौके से 13 पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया गया। टीम ने आरोपी झिनमुन और दीपू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पियारेपुर के ही निवासी हैं।
पूछताछ में पता चला कि दो-तीन दिनों से पशुओं को यहां बांध कर रखा था, ताकि पशु भूख-प्यास से बेहाल हो जाए, तब आसानी से उन्हें गाड़ी पर लदवाया जाता। पशुओं को बिहार में बेचने की तैयारी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जांच की जा रही है। बरामद पशुओं को फिलहाल प्राथमिक विद्यालय पियारेपुर के परिसर में रखा गया है। उनके लिए चारा आदि की व्यवस्था पुलिस ने की है।