{"_id":"68c32309b7f89fefe407635f","slug":"beautification-work-stalled-rs-22-crore-project-fell-prey-to-corruption-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-131648-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: सुंदरीकरण का काम ठप, 22 करोड़ की परियोजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: सुंदरीकरण का काम ठप, 22 करोड़ की परियोजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
विज्ञापन

विज्ञापन
भ्रष्टाचार के कारण भदोही स्टेशन के कायाकल्प का काम ठप हो गया है। 22 करोड़ की परियोजना का कार्य देख रही कार्यदायी संस्था, रेलवे के अफसर और ठेकेदार पर डेढ़ महीने पहले ही सीबीआई की लखनऊ यूनिट कार्रवाई कर चुकी है। इसमें रेलवे के तीन अफसरों समेत पांच की गिरफ्तारी के बाद से ही सुंदरीकरण समेत अन्य काम ठप हैं।
करीब 68 किलोमीटर वाले जंघई-वाराणसी रेल खंड को रेल विकास निगम ने तीन वर्ष पूर्व ही दोहरीकरण और विद्युतीकरण योजना से जोड़ा है।
भदोही स्टेशन पर स्टापेज से लेकर पूर्वी-पश्चिमी सीमा की ओर बढ़ने वाली ट्रेनें भी देश के कोने-कोने तक पहुंचती हैं। कालीन नगरी का तमगा मिलने के बाद से ही स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए रेल प्रशासन प्रयास कर रहा है। साल 2023 में स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया। उसके बाद स्टेशन के कायाकल्प का कार्य शुरु हुआ। करीब डेढ़ साल तक काम ठीक से चला, लेकिन धांधली की शिकायत पर डेढ़ माह पूर्व सीबीआई की लखनऊ यूनिट ने कार्रवाई किया।
इसमें तीन रेल अधिकारियों, ठेकेदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद से ही काम काज ठप है। कार्यदायी संस्था के कर्मचारी जहां भूमिगत हो गए हैं वहीं कार्य कर रहे मजदूर भी अपने अपने घरों को लौट गए हैं। हालांकि स्टेशन भवन का काम लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है।

Trending Videos
करीब 68 किलोमीटर वाले जंघई-वाराणसी रेल खंड को रेल विकास निगम ने तीन वर्ष पूर्व ही दोहरीकरण और विद्युतीकरण योजना से जोड़ा है।
भदोही स्टेशन पर स्टापेज से लेकर पूर्वी-पश्चिमी सीमा की ओर बढ़ने वाली ट्रेनें भी देश के कोने-कोने तक पहुंचती हैं। कालीन नगरी का तमगा मिलने के बाद से ही स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए रेल प्रशासन प्रयास कर रहा है। साल 2023 में स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया। उसके बाद स्टेशन के कायाकल्प का कार्य शुरु हुआ। करीब डेढ़ साल तक काम ठीक से चला, लेकिन धांधली की शिकायत पर डेढ़ माह पूर्व सीबीआई की लखनऊ यूनिट ने कार्रवाई किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें तीन रेल अधिकारियों, ठेकेदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद से ही काम काज ठप है। कार्यदायी संस्था के कर्मचारी जहां भूमिगत हो गए हैं वहीं कार्य कर रहे मजदूर भी अपने अपने घरों को लौट गए हैं। हालांकि स्टेशन भवन का काम लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है।