{"_id":"643a687dc9e4d7f90c0ac623","slug":"coronavirus-corona-positive-report-of-teenager-in-swadhar-grih-created-stir-now-everyone-will-be-investigat-2023-04-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Coronavirus: स्वाधार गृह में किशोरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, अब होगी सबकी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Coronavirus: स्वाधार गृह में किशोरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, अब होगी सबकी जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भदोही
Published by: किरन रौतेला
Updated Sat, 15 Apr 2023 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार
गोपीगंज कोतवाली के एक गांव में एक व्यक्ति ने पड़ोसी युवक पर अपनी नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत होने के बाद शुक्रवर को युवक किशोरी को लेकर घर लौट आया। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा, लेकिन अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को मेडिकल नहीं हो सका। जिसके बाद किशोरी को गिरधरपुर स्थित स्वाधार गृह में रखा गया।

कोरोना पॉजिटिव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ज्ञानपुर कोतवाली के गिरधरपुर स्थित स्वाधार गृह में एक किशोरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। किशोरी के कोरोना पॉजीटिव मिलने की जानकारी होने के बाद स्वाधार गृह में हड़कंप की स्थिति हो गई। हालांकि वार्डेन के अनुसार किशोरी को पहले ही अलग कमरे में रखा गया था। इसलिए घबराने जैसी कोई बात नहीं है। ऐहतियात के तौर पर स्वाधार गृह में रहने वाले सभी की जांच कराई जाएगी।

Trending Videos
गोपीगंज कोतवाली के एक गांव में एक व्यक्ति ने पड़ोसी युवक पर अपनी नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत होने के बाद शुक्रवर को युवक किशोरी को लेकर घर लौट आया। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Ballia: बिहार के युवक का फंदे पर लटका मिला शव, दरवाजा तोड़कर पहुंची पुलिस, दवा कंपनी में करता था नौकरी
वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा, लेकिन अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को मेडिकल नहीं हो सका। जिसके बाद किशोरी को गिरधरपुर स्थित स्वाधार गृह में रखा गया। किशोरी शुक्रवार को पूरा दिन और रात में स्वाधार गृह में रही। शनिवार की सुबह जब उसे मेडिकल के लिए ले जाया गया, तो उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। इसकी जानकारी होते ही स्वधार गृह सहित किशोरी व युवक के माता-पिता के बीच हड़कंप मच गया।
हालांकि स्वाधार गृह की वार्डेन गरिमा सिंह ने बताया कि किशोरी को जब यहां लाया गया था तो उसे बुखार था। इसलिए उसे अलग कमरे में रख दिया गया। स्वाधार गृह में रह रहे अन्य किसी भी महिला या युवती से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ है। दूसरी तरफ सीएमओ डॉ. एसके चक ने कहा कि स्वाधार गृह में किशोरी के कोविड पॉजीटिव होने की जानकारी मिली है। ऐसे में स्वधार गृह में सभी की जांच-पड़ताल किए जाने के साथ ही सेनेटाजिंग भी कराया जाएगा।