सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bhadohi News ›   Everyone should work together to build a prosperous India: Dayalu

समृद्ध भारत के निर्माण में सभी मिलकर करें काम : दयालु

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:23 AM IST
विज्ञापन
Everyone should work together to build a prosperous India: Dayalu
पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करते मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु। संवाद - फोटो : विश्वविद्यालय
विज्ञापन
ज्ञानपुर। जिले में गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीयता पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद का आयोजन किया गया।
Trending Videos

पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे जीवंत व बड़ा संविधान है। भारतीयता हमारा धर्म एवं संविधान हमारा ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि हम सभी शपथ लेते हैं कि हम सभी मिलकर भारत गणराज्य को विकसित बनाएंगे।
भारत में सभी को सामाजिक, आर्थिक समानता व न्याय तक की सबकी पहुंच होगी। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने संविधान के आदर्शों और मूल्यों से सभी को परिचित कराते हुए अधिकारों के साथ कर्तव्य के सतत निर्वाहन पर भी बल दिया।
डीएम शैलेष कुमार ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया और भारतीय संविधान के संकल्प को पढ़ा।
उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण, दी सेंट्रल बार एसोसिएशन पर ध्वजारोहण किया। जवाहर नवोदय के छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय धुनों पर राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम, राष्ट्रगान और देशभक्ति परक कार्यक्रम आयोजित किया। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इसके बाद डीएम 100 शैय्या अस्पताल में मरीजों को फल एवं मिष्ठान वितरित किया।
एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं एडीएम न्यायिक विजय नारायण सिंह ने जिला कारागार में ध्वजारोहण करके कैदियों को मिठाई वितरित की। पुलिस लाइन में सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर, प्राथमिक विद्यालय घरांव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुलईपुर आदि स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। पुलिस की विभिन्न इकाई में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को मंत्री एवं एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला जज अखिलेश दूबे, जिपं अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर, निषाद पार्टी के विधायक विपुल दूबे, सपा विधायक जाहिद बेग आदि रहे।
विकास भवन पर सीडीओ बाल गोविंद शुक्ला, कृषि भवन घरांव में डीडी कृषि अश्वनी सिंह, बीएसए कार्यालय पर बीएसए शिवम पांडेय, डीआईओएस कार्यालय पर डीआईओएस अंशुमान, अनुसूचित छात्रावास ज्ञानपुर में प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, ज्ञानपुर तहसील में एसडीएम भान सिंह, औराई में श्याममणि त्रिपाठी और भदोही में अरूण गिरी ने ध्वजारोहण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed