{"_id":"688797c99536083b110cb14a","slug":"girl-died-after-snakebite-in-bhadohi-2025-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: उपली में बैठे सांप ने युवती को डंसा, तड़पकर चली गई जान; खाना बनाते समय हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: उपली में बैठे सांप ने युवती को डंसा, तड़पकर चली गई जान; खाना बनाते समय हुआ हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 28 Jul 2025 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार
भदोही जिले में खाना बनाने के लिए टांड़ पर रखा उपली निकालते समय युवती को सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

मृतका की फाइल फोटो व रोते- बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली के बड़ा कोइलरा गांव में सांप के काटने से नेहा बिंद (19) पुत्री रामधर बिंद की मौत हो गई। वह घर में खाना बनाते समय टांड़ पर रखा उपली निकाल रही थी। इस दौरान सांप से उसे डंस लिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos
बड़ा कोइलरा निवासी रामधर बिंद की 19 वर्षीय पुत्री नेहा बिंद हाईस्कूल की छात्रा थी। रविवार की देर शाम खाना बनाने के लिए टांड़ पर रखा उपली निकालने पहुंची। इस बीच उपली में ही छिपे सांप ने उसे डंस लिया। सांप के काटने के बाद युवती तड़पने लगी। घबनाए परिजन उसे लेकर मिर्जापुर के कछवा स्थित एक अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; 'मिक्की' को मिली नई जिंदगी: चूहे के पेट से निकला 240 ग्राम का ट्यूमर, 50 मिनट तक चला ऑपरेशन
मामले की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका नेहा तीन बहनों व दो भाइयों में तीसरे नंबर पर थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की वन विभाग को जानकारी दी गई, लेकिन कोई रेस्क्यू करने नहीं पहुंचा। बाद गांव में एक सपेरे को बुलाकर सर्प को पकड़वाया।