{"_id":"60d4074a8ebc3e2986362b06","slug":"shameful-act-30-years-old-man-physical-assault-four-years-old-girl-in-bhadohi-womens-aprotest-at-police-station-with-victim","type":"story","status":"publish","title_hn":"शर्मनाक हरकत: भदोही में 30 साल के युवक ने चार वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म, थाने पहुंची महिलाओं को पुलिस ने भगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शर्मनाक हरकत: भदोही में 30 साल के युवक ने चार वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म, थाने पहुंची महिलाओं को पुलिस ने भगाया
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही
Published by: उत्पल कांत
Updated Thu, 24 Jun 2021 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार
तहरीर के मुताबिक चार साल की बच्ची को गांव का ही एक 30 वर्षीय युवक बिस्तर से उठा ले गया और दुष्कर्म किया। घटना से नाराज बस्ती की दर्जनों महिलाएं पीड़ित बच्ची को लेकर बृहस्पतिवार सुबह थाने पर पहुंच गईं।

भदोही में चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गांव के एक बस्ती में बुधवार रात घटी इस घटना के बाद से सनसनी है। बालिका के पिता की तहरीर पर सुरियावां पुलिस छानबीन में जुट गई है। तहरीर के मुताबिक उनके चार साल की बच्ची को गांव का एक 30 वर्षीय युवक बिस्तर से उठा ले गया और दुष्कर्म किया।

Trending Videos
घटना से नाराज बस्ती की दर्जनों महिलाएं पीड़ित बच्ची को लेकर बृहस्पतिवार सुबह थाने पर पहुंच गईं। पहले तो पुलिस ने महिलाओ को थाने से भगा दिया लेकिन मामला गरम होने पर खुद को बचाने के लिए कार्रवाई में जुट गई। सुरियावां थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बालिका को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बालिका के पिता की तहरीर पर सुरियावां पुलिस कार्यवाही में जुट गई। आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित कई धाराओ में केस दर्ज किया गया है।