{"_id":"681c524475b9da005f0392f9","slug":"bijnor-a-huge-fire-broke-out-in-a-saw-machine-loss-worth-lakhs-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: आरा मशीन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: आरा मशीन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 08 May 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
बिजनौर जनपद के शेरकोट नगर के मोहल्ला नौंधना में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब बृहस्पतिवार की अल सुबह एक आरा मशीन में आग लग गई।

Trending Videos
विस्तार
बिजनौर जनपद के शेरकोट नगर के मोहल्ला नौंधना में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब बृहस्पतिवार की अल सुबह एक आरा मशीन में आग लग गई। आग लगने से मौके पर रखी मशीन और तैयार माल जलकर राख हो गया।
आरा मशीन के स्वामी मोहम्मद शाकिब ने बताया कि मोहल्ला नोधना में उनकी आरा मशीन लगी है जहां ब्रश के हैंडल बनाने का काम होता है, मशीन पर 40 कारीगर काम करते हैं। आमतौर पर देर रात तक काम चलता है लेकिन बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा ब्लैक आउट की अपील के चलते मशीन को रात 8 बजे ही बंद कर दिया गया था।
रात करीब तीन बजे पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित के अनुसार आग लगने से लगभग 25 से 30 लख रुपए का नुकसान की आशंका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
विज्ञापन
Trending Videos
आरा मशीन के स्वामी मोहम्मद शाकिब ने बताया कि मोहल्ला नोधना में उनकी आरा मशीन लगी है जहां ब्रश के हैंडल बनाने का काम होता है, मशीन पर 40 कारीगर काम करते हैं। आमतौर पर देर रात तक काम चलता है लेकिन बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा ब्लैक आउट की अपील के चलते मशीन को रात 8 बजे ही बंद कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब तीन बजे पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित के अनुसार आग लगने से लगभग 25 से 30 लख रुपए का नुकसान की आशंका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।