{"_id":"681cfb5bca573fe2ef029e44","slug":"bijnor-liked-the-three-new-varieties-of-wheat-bijnor-news-c-27-1-smrt1008-149405-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गेहूं की तीन नई प्रजातियों को भाया बिजनौर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गेहूं की तीन नई प्रजातियों को भाया बिजनौर
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Fri, 09 May 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बिजनौर। गेहूं की नवीन डीबीडब्लू 370, 371 एवं 372 प्रजाति को बिजनौर जनपद की भूमि व वातावरण भा गया। इस बार मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच नई उन्नत गेहूं प्रजातियों का बंपर उत्पादन हुआ। गेहूं की यह तीनों उन्नत प्रजाति किसानों को बुवाई के लिए दी जाएंगी। इससे किसान कम लागत में अधिक उपज पाएंगे। साथ ही गेहूं का स्वाद भी अच्छा रहेगा।
जिले में गेहूं बुवाई एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा में हुई थी। गन्ना फसल के बाद जिले में दूसरे नंबर पर गेहूं बुवाई होती है। कृषि विभाग के अनुसार इस बार गेहूं बीज की मांग काफी रही। इसलिए किसानों को नई गेहूं की डीबीडब्लू 370, 371 एवं 372 उन्नत प्रजाति के अलावा डीबीडब्लू 327, डीबीडब्लू 303, 187 आदि प्रजाति भी उपलब्ध कराई गई थी।
n इतने हेक्टेयर में हुई थी नवीन गेहूं प्रजाति की बुवाई : जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के अनुसार सरकारी फार्म में डीबीडब्लू 370 नवीन उन्नत गेहूं प्रजाति की बुवाई 7.90 हेक्टेयर, डीबीडब्लू 371 नवीन उन्नत गेहूं प्रजाति की बुवाई 8.36 हेक्टेयर, डीबीडब्लू 372 गेहूं प्रजाति की बुवाई 7.70 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी।
n करनाल की विकसित नई प्रजाति : जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि डीबीडब्लू 370, 371 एवं 372 अगेती उन्नत गेहूं बीज नेशनल सीड कारपोरेशन करनाल हरियाणा में विकसित की गई।
यह तीन नई प्रजाति रोग रहित है। जिनका उत्पादन सरकारी फार्मों पर अन्य गेहूं प्रजातियों से अच्छा है। अगली बार यह गेहूं बीज किसानों को वितरण किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
जिले में गेहूं बुवाई एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा में हुई थी। गन्ना फसल के बाद जिले में दूसरे नंबर पर गेहूं बुवाई होती है। कृषि विभाग के अनुसार इस बार गेहूं बीज की मांग काफी रही। इसलिए किसानों को नई गेहूं की डीबीडब्लू 370, 371 एवं 372 उन्नत प्रजाति के अलावा डीबीडब्लू 327, डीबीडब्लू 303, 187 आदि प्रजाति भी उपलब्ध कराई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
n इतने हेक्टेयर में हुई थी नवीन गेहूं प्रजाति की बुवाई : जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के अनुसार सरकारी फार्म में डीबीडब्लू 370 नवीन उन्नत गेहूं प्रजाति की बुवाई 7.90 हेक्टेयर, डीबीडब्लू 371 नवीन उन्नत गेहूं प्रजाति की बुवाई 8.36 हेक्टेयर, डीबीडब्लू 372 गेहूं प्रजाति की बुवाई 7.70 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी।
n करनाल की विकसित नई प्रजाति : जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि डीबीडब्लू 370, 371 एवं 372 अगेती उन्नत गेहूं बीज नेशनल सीड कारपोरेशन करनाल हरियाणा में विकसित की गई।
यह तीन नई प्रजाति रोग रहित है। जिनका उत्पादन सरकारी फार्मों पर अन्य गेहूं प्रजातियों से अच्छा है। अगली बार यह गेहूं बीज किसानों को वितरण किया जाएगा।