{"_id":"681cab56776737600b0a50e3","slug":"bijnor-car-overturns-after-hitting-bike-three-dead-driver-runs-away-from-car-as-it-rolls-and-falls-in-field-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, तीन लोगों की मौत, लुढ़कती हुई खेत में गिरी कार से निकल भागा चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, तीन लोगों की मौत, लुढ़कती हुई खेत में गिरी कार से निकल भागा चालक
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 08 May 2025 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार
गांव फुलसंदा में यह दर्दनाक हादसा हुआ। कोतवाली देहात की ओर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मारी। दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

नूर आलम, सईद और नूरशाह की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
नहटौर के गांव श्यालू नंगला जा रहे महमूदपुर कामिल उर्फ नवादा निवासी राज मिस्त्री सईद (45), फरीदपुर निवासी नूर शाह (55) और काजीपुर निवासी नूर आलम (30) की बाइक में कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार भी पलट गई। कार का चालक मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
Trending Videos

हादसे के बाद पलटी कार और बाइक।
- फोटो : अमर उजाला
नूर शाह और नूर आलम राज मिस्त्री सईद के पास मजदूरी करते थे। तीनों बृहस्पतिवार की सुबह बाइक से श्यालू नंगला में काम पर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

विलाप करते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
फुलसंदा में कोतवाली देहात की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें...
Bijnor: आरा मशीन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान
यह भी पढ़ें...
Bijnor: आरा मशीन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान

विलाप करती परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां सईद और नूर शाह को मृत घोषित कर दिया गया। नूर आलम को बिजनौर रेफर किया गया। उसने भी बिजनौर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हादसे के बारे में पूछताछ करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।