{"_id":"68cb03a80faf5580240de70c","slug":"both-died-due-to-suffocation-revealed-in-the-post-mortem-report-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-160376-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: दम घुटने से हुई दोनों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: दम घुटने से हुई दोनों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
धामपुर। शुगर मिल के बायो कंपोस्ट यार्ड में खड़े टैंकर के भीतर दो शव मिल थे। दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से उनकी मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, मिल प्रशासन ने मृतक आश्रितों को तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को यार्ड में खड़े टैंकर से गांव सरकड़ा निवासी चालक मुकेशपाल (35) और गांव पल्लावाला निवासी सलमान(28) का शव मिला था। गुस्साएं ग्रामीणों ने दोनों की हत्या कर शव टैंकर में डालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीण टैंकर से निकले मुकेश और सलमान के शवों को लेकर शुगर मिल के मुख्य द्वार पर पहुंच गए।
मिल गेट पर जोरदार हंगामा कर परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरु किया था। रात लगभग आठ बजे पुलिस की मौजूदगी में दोनों गांवों के प्रतिनिधि मंडल की मिल के प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता शुरु हुई। करीब चार घंटे चली वार्ता के दौरान शुगर मिल प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद सलमान और मुकेश के शव अपने गांव पहुंचे। सरकड़ा निवासी मुकेश का स्योहारा में रामगंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, रिश्तेदारों के इंतजार में देर शाम तक सलमान का दफीना हुआ।

मंगलवार को यार्ड में खड़े टैंकर से गांव सरकड़ा निवासी चालक मुकेशपाल (35) और गांव पल्लावाला निवासी सलमान(28) का शव मिला था। गुस्साएं ग्रामीणों ने दोनों की हत्या कर शव टैंकर में डालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीण टैंकर से निकले मुकेश और सलमान के शवों को लेकर शुगर मिल के मुख्य द्वार पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिल गेट पर जोरदार हंगामा कर परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरु किया था। रात लगभग आठ बजे पुलिस की मौजूदगी में दोनों गांवों के प्रतिनिधि मंडल की मिल के प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता शुरु हुई। करीब चार घंटे चली वार्ता के दौरान शुगर मिल प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद सलमान और मुकेश के शव अपने गांव पहुंचे। सरकड़ा निवासी मुकेश का स्योहारा में रामगंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, रिश्तेदारों के इंतजार में देर शाम तक सलमान का दफीना हुआ।