{"_id":"56dc8fe84f1c1bf2568b4569","slug":"fight","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवजात के लिए दो पक्ष भिड़े","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
नवजात के लिए दो पक्ष भिड़े
ब्यूरो/अमर उजाला,बिजनौर
Updated Mon, 07 Mar 2016 01:45 AM IST
विज्ञापन

fight
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन
नगीना। नवजात को लेने बेटी की ससुराल गए पिता, भाई और गांव के अन्य लोगों से पति ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। पुलिस ने विवाहिता को उसका बेटा दिलाते हुए पांच का शांतिभंग में चालान किया है।
थाना नगीना देहात थाने के गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी थाना नगीना के एक गांव निवासी युवक से की थी। शादी के बाद से ही दंपति में आपसी अनबन रहती थी। करीब 20 दिन पहले विवाहिता ने बेटे को जन्म दिया। इस बीच उसकी पति से फिर से अनबन हो गई।
विवाहिता ने शनिवार को अपने भाई को बुला लिया और उसके साथ मायके चली गई, लेकिन ससुरालवालों ने नवजात बच्चे को उसे नहीं ले जाने दिया।
रविवार को महिला का पिता, भाई व अन्य गांव वाले नवजात बच्चे को लेने आए। किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। गांव वालों के मुताबिक दामाद ने अपने ससुर व साले से जमकर मारपीट की।
उनके साथ आए बाकी गांव वालों से भी मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और विवाहिता को बुलवाकर बच्चे को उसके हवाले किया। पुलिस ने दामाद सहित पांच का शांतिभंग में चालान किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक नाथूराम पंवार के मुताबिक दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं।

Trending Videos
थाना नगीना देहात थाने के गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी थाना नगीना के एक गांव निवासी युवक से की थी। शादी के बाद से ही दंपति में आपसी अनबन रहती थी। करीब 20 दिन पहले विवाहिता ने बेटे को जन्म दिया। इस बीच उसकी पति से फिर से अनबन हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाहिता ने शनिवार को अपने भाई को बुला लिया और उसके साथ मायके चली गई, लेकिन ससुरालवालों ने नवजात बच्चे को उसे नहीं ले जाने दिया।
रविवार को महिला का पिता, भाई व अन्य गांव वाले नवजात बच्चे को लेने आए। किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। गांव वालों के मुताबिक दामाद ने अपने ससुर व साले से जमकर मारपीट की।
उनके साथ आए बाकी गांव वालों से भी मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और विवाहिता को बुलवाकर बच्चे को उसके हवाले किया। पुलिस ने दामाद सहित पांच का शांतिभंग में चालान किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक नाथूराम पंवार के मुताबिक दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं।