{"_id":"576c3a154f1c1bb40cb4829b","slug":"poison","type":"story","status":"publish","title_hn":"विवाहिता को जहर देकर मार डाला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
विवाहिता को जहर देकर मार डाला
ब्यूरो/अमर उजाला
Updated Fri, 24 Jun 2016 01:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हरेवली/शेरकोट में शेरकोट थाने के गांव हरेवली में दहेज लोभियों ने दहेज की खातिर विवाहिता की जहर देकर हत्याकर दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नौ सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट कायम कर कार्रवाई शुरूकर दी है।
जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने के गांव रतुपुरा निवासी मृतका के पिता अशोक कुमार ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उसने पुत्री नीलम 25 वर्ष की शादी सामर्थ्य के अनुसार वर्ष 2013 में गांव के एक युवक के साथ की थी। आरोप है कि दहेज से नीलम के सुसरालवाले प्रसन्न नहीं थे। वे 50 हजार की नकदी आदि सामान की मांग करते आ रहे थे। गांव से कुछ गांववासियों का फोन आया कि बृहस्पतिवार को नीलम के सुसालवालों ने उसकी जहर देकर हत्या कर दी और घर की कुंदी लगाकर घर से फरार हो गए है। जब उन्होंने गांव हरेवली में जाकर देखा तो घर बंद था। घर के भीतर उनकी पुत्री का शव पड़ा था। घटना की सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। तहरीर में मृतका के पति सहित,सास,ससुर, दो जेठ, दो जेठानी, ननद व नंदोई शामिल है। एसओ धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि ेपुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई शुरूकर दी है।

Trending Videos
जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने के गांव रतुपुरा निवासी मृतका के पिता अशोक कुमार ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उसने पुत्री नीलम 25 वर्ष की शादी सामर्थ्य के अनुसार वर्ष 2013 में गांव के एक युवक के साथ की थी। आरोप है कि दहेज से नीलम के सुसरालवाले प्रसन्न नहीं थे। वे 50 हजार की नकदी आदि सामान की मांग करते आ रहे थे। गांव से कुछ गांववासियों का फोन आया कि बृहस्पतिवार को नीलम के सुसालवालों ने उसकी जहर देकर हत्या कर दी और घर की कुंदी लगाकर घर से फरार हो गए है। जब उन्होंने गांव हरेवली में जाकर देखा तो घर बंद था। घर के भीतर उनकी पुत्री का शव पड़ा था। घटना की सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। तहरीर में मृतका के पति सहित,सास,ससुर, दो जेठ, दो जेठानी, ननद व नंदोई शामिल है। एसओ धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि ेपुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई शुरूकर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन