{"_id":"6963fd169f3d33b0c202e1cc","slug":"dead-bodies-and-skeletons-of-animals-found-in-the-open-in-a-cowshed-bajrang-dal-creates-ruckus-bijnor-news-c-27-1-bij1007-169709-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गोशाला में खुले में मिले पशुओं के शव और कंकाल, बजरंग दल का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गोशाला में खुले में मिले पशुओं के शव और कंकाल, बजरंग दल का हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर/बेगावाला। रावली स्थित गोशाला में संरक्षित पशुओं की दुर्दशा हो रही है। भीषण ठंड में पशुओं को सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं मिले। वहीं दो पशुओं के शव और दो के कंकाल खुले में पड़े देख बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मौके पर हंगामा किया। साथ ही पशुओं की हड्डियां भी गोशाला परिसर में इधर-उधर पड़ी मिली। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे एडीओ ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर शवों को जमीन में दबाया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रावली में गोशाला का संचालन ग्राम प्रधान मुजफ्फरपुर केशो और एडीओ राकेश कुमार कर रहे हैं। रविवार की दोपहर बजरंग दल और गोरक्षा दल के कुछ लोग गोशाला पहुंचे। उन्होंने वहां अव्यवस्था देखी। गोशाला के बाहर एक बछड़े का शव खुले में पड़ा हुआ था। इसे कुत्ते नोंच रहे थे। पास ही एक और संरक्षित पशु का शव तालाब में पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि दो पशुओं के कंकाल पास में ही पड़े हुए थे जबकि पूरे गोशाला परिसर में पशुओं की हड्डियां बिखरी पड़ी थीं। यह देखकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुछ लोग भी वहां पहुंचे। उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान और एडीओ पंचायत को कॉल किया। ग्राम प्रधान के बाहर होने के कारण एडीओ पंचायत राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी मंगवाई और गड्ढा खोदकर शवों को दफनाया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पशुओं को कई दिन से हरा चारा नहीं मिला। उन्हें सर्दी से बचाने की व्यवस्था नहीं की गई। एडीओ ने तिरपाल मंगवाकर कुछ पशुओं को सर्दी से बचाने की व्यवस्था की।
बजरंग दल के जिला संयोजक अरुण चौधरी जिला, गोरक्षा प्रमुख विषय परिषद सिंधु राज, अनिल चौधरी, रॉकी नायक आदि ने रोष जाहिर करते हुए पशुओं की दुर्दशा के बारे में अधिकारियों से शिकायत की। एडीओ ने बताया कि गोशाला के बाहर एक बछड़े का शव खुले में पड़ा था। शव को दफनाया गया था लेकिन कुत्तों ने उसको बाहर निकाल लिया था। जेसीबी मंगवाकर गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया गया है। तिरपाल की व्यवस्था की जा रही है। आगे से कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी तो सुधार कराया जाएगा।
Trending Videos
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रावली में गोशाला का संचालन ग्राम प्रधान मुजफ्फरपुर केशो और एडीओ राकेश कुमार कर रहे हैं। रविवार की दोपहर बजरंग दल और गोरक्षा दल के कुछ लोग गोशाला पहुंचे। उन्होंने वहां अव्यवस्था देखी। गोशाला के बाहर एक बछड़े का शव खुले में पड़ा हुआ था। इसे कुत्ते नोंच रहे थे। पास ही एक और संरक्षित पशु का शव तालाब में पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि दो पशुओं के कंकाल पास में ही पड़े हुए थे जबकि पूरे गोशाला परिसर में पशुओं की हड्डियां बिखरी पड़ी थीं। यह देखकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुछ लोग भी वहां पहुंचे। उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान और एडीओ पंचायत को कॉल किया। ग्राम प्रधान के बाहर होने के कारण एडीओ पंचायत राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी मंगवाई और गड्ढा खोदकर शवों को दफनाया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पशुओं को कई दिन से हरा चारा नहीं मिला। उन्हें सर्दी से बचाने की व्यवस्था नहीं की गई। एडीओ ने तिरपाल मंगवाकर कुछ पशुओं को सर्दी से बचाने की व्यवस्था की।
बजरंग दल के जिला संयोजक अरुण चौधरी जिला, गोरक्षा प्रमुख विषय परिषद सिंधु राज, अनिल चौधरी, रॉकी नायक आदि ने रोष जाहिर करते हुए पशुओं की दुर्दशा के बारे में अधिकारियों से शिकायत की। एडीओ ने बताया कि गोशाला के बाहर एक बछड़े का शव खुले में पड़ा था। शव को दफनाया गया था लेकिन कुत्तों ने उसको बाहर निकाल लिया था। जेसीबी मंगवाकर गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया गया है। तिरपाल की व्यवस्था की जा रही है। आगे से कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी तो सुधार कराया जाएगा।