Bijnor: नजीबाबाद में घरेलू विवाद के बीच दर्दनाक वारदात, पति ने चाकू घोंपकर की पत्नी की हत्या
नजीबाबाद के गांव अलीपुरा में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विस्तार
बिजनौर जनपद के थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा में सोमवार रात एक घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां नजाकत नामक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी सायबा (45) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना रात करीब 11 बजे की है, जब नजाकत और सायबा के बीच कहासुनी के बाद नजाकत ने गुस्से में आकर हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 29 जुलाई को आपके शहर में क्या हुआ
सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी धीरज सोलंकी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल महिला को समीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी नजाकत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि नजाकत और उसकी पत्नी के बीच बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले नजाकत घर छोड़कर कलियर शरीफ चला गया था और लौटने के बाद यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।