{"_id":"681cf0502d5f966c2e09c18d","slug":"police-encounter-with-cow-smugglers-one-got-shot-in-the-leg-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-149376-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गोकशों से पुलिस मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गोकशों से पुलिस मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 08 May 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
धामपुर। पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद संरक्षित पशु कटान करने की योजना बना रहे एक हिस्ट्रीशीटर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध शस्त्र, कटान के उपकरण बरामद किए। एक आरोपी नौशाद के पैर में गोली लगी है।
एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि आरोपी ग्राम सेढ़ी-मिलक मुकीमपुर मार्ग पर संरक्षित पशु के कटान की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नौशाद पैर में गोली लगी। गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से एक हिस्ट्रीशीटर भी है। पूछताछ में पता लगा कि आरोपियों ने एक मई को सेढ़ी के जंगल में घूम रहे संरक्षित पशु को पकड़कर उसका कटान किया था। आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर नईम उर्फ पप्पू, नौशाद शेख निवासी दुगरी नहटौर, जितेंद्र चौहान निवासी गंगवाली, इरफान मंसूरी निवासी सेढ़ा, इशाक शेख निवासी मिलक जहांगीराबाद, रईस अहमद निवासी पृथ्वीपुर बनवारी शामिल हैं। उनका एक साथी वसीम भागने में सफल रहा।
विज्ञापन
Trending Videos
एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि आरोपी ग्राम सेढ़ी-मिलक मुकीमपुर मार्ग पर संरक्षित पशु के कटान की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नौशाद पैर में गोली लगी। गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से एक हिस्ट्रीशीटर भी है। पूछताछ में पता लगा कि आरोपियों ने एक मई को सेढ़ी के जंगल में घूम रहे संरक्षित पशु को पकड़कर उसका कटान किया था। आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर नईम उर्फ पप्पू, नौशाद शेख निवासी दुगरी नहटौर, जितेंद्र चौहान निवासी गंगवाली, इरफान मंसूरी निवासी सेढ़ा, इशाक शेख निवासी मिलक जहांगीराबाद, रईस अहमद निवासी पृथ्वीपुर बनवारी शामिल हैं। उनका एक साथी वसीम भागने में सफल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन