{"_id":"56fd78324f1c1bc14bf00127","slug":"recovered","type":"story","status":"publish","title_hn":"चोरी का 50 लाख का कपड़ा बरामद ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चोरी का 50 लाख का कपड़ा बरामद
ब्यूरो/अमर उजाला
Updated Fri, 01 Apr 2016 12:49 AM IST
विज्ञापन

नहटौर के नया बाजार में छापे के दौरान जांच करती गुजरात पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गुजरात पुलिस ने नहटौर के नया बाजार में छापा मारकर चोरी का करीब 50 लाख रुपये की फैंसी बेड शीट चादर के 1200 कार्टून बरामद करने का दावा किया है। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस की छापामारी से कपड़ा बाजार में हड़कंप मच गया।
गुजरात अहमदाबाद के थाना बटवा की पुलिस टीम के प्रभारी हरदीप सिंह जाला व नहटौर प्रभारी निरीक्षक अता मोहम्मद के मुताबिक 20 मार्च को अहमदाबाद की एक टेक्सटाइल फैक्ट्री से चालक लखनऊ निवासी शंकर बिजनौर के नगीना क्षेत्र के गांव हुरनंगला निवासी परिचालक नितिन फैंसी बैड शीट चादर के 1200 कार्टून कंटेनर में भरकर गुजरात के कुंदराकोट जा रहा था।
चालक परिचालक ने नगीना थाना क्षेत्र के गांव पखनपुर निवासी विपिन से मिलीभगत कर ली। इसके बाद कंटेनर कुंदराकोट न पहुंचकर बड़ौदा पहुंचा। बड़ौदा से माल ट्रांसपोर्ट द्वारा दिल्ली ले जाया गया और वहां से नहटौर आया। गुजरात पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने परिचालक नितिन को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस विपिन तक पहुंची और उसे पकड़ लिया। गुजरात पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दो दिन पूर्व ईदगाह मोहल्ले में भी एक युवक के घर पर छापा मारा था। हालांकि युवक पुलिस को देखकर भाग गया था। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी हुई है। एक सप्ताह से परिचालक व विपिन को को साथ लेकर पुलिस नहटौर में डेरा डाले हुए थी। कपड़े की तलाश कर रही थी।
बुधवार की शाम करीब सात बजे गुजरात पुलिस ने बिजनौर एसओजी व नहटौर पुलिस के साथ मिलकर नया बाजार में छापा मारा। मोहल्ले के ही बख्तियार अंसारी को गिरफ्तार किया। मोहल्ले में ही कमलू के मकान में बने गोदाम से चोरी का करीब 50 लाख रुपये का कपड़ा बरामद कर लिया। गुजरात पुलिस ने कपड़े को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। पुलिस की छापामार कार्रवाई से कपड़ा व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

Trending Videos
गुजरात अहमदाबाद के थाना बटवा की पुलिस टीम के प्रभारी हरदीप सिंह जाला व नहटौर प्रभारी निरीक्षक अता मोहम्मद के मुताबिक 20 मार्च को अहमदाबाद की एक टेक्सटाइल फैक्ट्री से चालक लखनऊ निवासी शंकर बिजनौर के नगीना क्षेत्र के गांव हुरनंगला निवासी परिचालक नितिन फैंसी बैड शीट चादर के 1200 कार्टून कंटेनर में भरकर गुजरात के कुंदराकोट जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक परिचालक ने नगीना थाना क्षेत्र के गांव पखनपुर निवासी विपिन से मिलीभगत कर ली। इसके बाद कंटेनर कुंदराकोट न पहुंचकर बड़ौदा पहुंचा। बड़ौदा से माल ट्रांसपोर्ट द्वारा दिल्ली ले जाया गया और वहां से नहटौर आया। गुजरात पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने परिचालक नितिन को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस विपिन तक पहुंची और उसे पकड़ लिया। गुजरात पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दो दिन पूर्व ईदगाह मोहल्ले में भी एक युवक के घर पर छापा मारा था। हालांकि युवक पुलिस को देखकर भाग गया था। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी हुई है। एक सप्ताह से परिचालक व विपिन को को साथ लेकर पुलिस नहटौर में डेरा डाले हुए थी। कपड़े की तलाश कर रही थी।
बुधवार की शाम करीब सात बजे गुजरात पुलिस ने बिजनौर एसओजी व नहटौर पुलिस के साथ मिलकर नया बाजार में छापा मारा। मोहल्ले के ही बख्तियार अंसारी को गिरफ्तार किया। मोहल्ले में ही कमलू के मकान में बने गोदाम से चोरी का करीब 50 लाख रुपये का कपड़ा बरामद कर लिया। गुजरात पुलिस ने कपड़े को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। पुलिस की छापामार कार्रवाई से कपड़ा व्यापारियों में हड़कंप मच गया।