{"_id":"681cee4e86965bcdf906e8a5","slug":"the-grooms-brother-hit-the-brides-brother-on-the-head-with-a-bangle-injuring-him-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-149441-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई के सिर पर मारा कड़ा, घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई के सिर पर मारा कड़ा, घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 08 May 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
नांगलसोती। गांव मायापुरी में चढ़त के बाद दूल्हे को बग्गी से उतारते समय घरातियों और बरातियों में विवाद हो गया। दूल्हे के भाई ने सिर पर कड़ा मारकर दुल्हन के भाई को घायल कर दिया। घटना के बाद दूल्हा भी भाग निकला।
गांव मायापुरी में देवेंद्र सिंह की पुत्री की बरात चमरिया, भागूवाला से आई थी। करीब छह बजे बरात की चढ़त पूरी होने के बाद दुल्हन का भाई दूल्हे को बग्गी से उतारने के लिए गया था। दुल्हन पक्ष अगली रस्म को पूरी करने के लिए कह रहा था, जबकि दूल्हे का भाई और उसके दोस्त वहां डीजे पर डांस कर रहे थे और हटने को तैयार ही नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई रोहित के सिर पर कड़ा मारकर उसे घायल कर दिया। डायल 112 पर पुलिस मौके पर पहुंची।
उधर, दुल्हन का घायल भाई रोहित और कई परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की। दुल्हन के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि विवाद के दौरान खुद दूल्हे ने उसका गिरेबान पकड़ लिया था। पुलिस ने घायल रोहित को मेडिकल के लिए समीपुर अस्पताल भेजा। देर शाम तक फेरे नहीं हो सके।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव मायापुरी में देवेंद्र सिंह की पुत्री की बरात चमरिया, भागूवाला से आई थी। करीब छह बजे बरात की चढ़त पूरी होने के बाद दुल्हन का भाई दूल्हे को बग्गी से उतारने के लिए गया था। दुल्हन पक्ष अगली रस्म को पूरी करने के लिए कह रहा था, जबकि दूल्हे का भाई और उसके दोस्त वहां डीजे पर डांस कर रहे थे और हटने को तैयार ही नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई रोहित के सिर पर कड़ा मारकर उसे घायल कर दिया। डायल 112 पर पुलिस मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, दुल्हन का घायल भाई रोहित और कई परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की। दुल्हन के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि विवाद के दौरान खुद दूल्हे ने उसका गिरेबान पकड़ लिया था। पुलिस ने घायल रोहित को मेडिकल के लिए समीपुर अस्पताल भेजा। देर शाम तक फेरे नहीं हो सके।