{"_id":"686c229faa6972bddf0a1c4d","slug":"47-booked-under-rioting-section-for-pigeon-racing-11-sent-to-jail-badaun-news-c-123-1-bdn1011-142660-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कबूतरबाजी में 47 पर बलवा की धारा में रिपोर्ट, 11 को भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कबूतरबाजी में 47 पर बलवा की धारा में रिपोर्ट, 11 को भेजा जेल
विज्ञापन

कादरचौक थाने में खड़े आरोपी।स्रोत:पुलिस
कादरचौक (बदायूं)। थानाक्षेत्र के गांव नूरपुर में रविवार को कबूतरबाजी को लेकर हुए दो पक्षों में पथराव और मारपीट मामले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। इसमें दोनों पक्ष ने चार-चार आरोपियों को नामजद किया है। वहीं, थाने के एसआई ने दोनों पक्षों के 27 बवालियों को नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत सात धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 बवालियों को जेल भेजा है।
गांव नूरपुर में रविवार को एक पक्ष का कबूतर उड़कर दूसरे पक्ष के घर की छत पर चला गया था। इसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर पथराव किया। बवाल होने की सूचना पर सदर एसडीएम मोहित कुमार व सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे थे। उसके बाद मामला शांत हुआ।
-- -- -- -- --
इन पर दर्ज किया मुकदमा
कादरचौक थाने के एसआई नहार सिंह ने हसीन, अरवाज, जहीर, जहीम, कैफ, समीम, संजय, जागीर, यासीन, माइकल, शराफत, रहीश, छोटे, कल्लू, भूरा, शाकिर, असलम, रहीश अहमद, फिद्दा, तौफीक, मोहम्मद यासीन, आसीन, अफजाल, शमसुल, कमरूल, सगीर को नामजद करते हुए 20 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
-- -- -- -- -
11 को भेजा जेल, बाकी की तलाश
पुलिस ने सोमवार को 11 लोगों को जेल भेज दिया है। इसमें एक पक्ष के हसीन, अरवाज, जहीर, जहीम, कैफ, शमीम, संजय व दूसरे पक्ष के रहीश, मुस्ताक, छोटे, कल्लू है। कादरचौक इंस्पेक्टर धनंजेय सिंह ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव नूरपुर में रविवार को एक पक्ष का कबूतर उड़कर दूसरे पक्ष के घर की छत पर चला गया था। इसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर पथराव किया। बवाल होने की सूचना पर सदर एसडीएम मोहित कुमार व सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे थे। उसके बाद मामला शांत हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन पर दर्ज किया मुकदमा
कादरचौक थाने के एसआई नहार सिंह ने हसीन, अरवाज, जहीर, जहीम, कैफ, समीम, संजय, जागीर, यासीन, माइकल, शराफत, रहीश, छोटे, कल्लू, भूरा, शाकिर, असलम, रहीश अहमद, फिद्दा, तौफीक, मोहम्मद यासीन, आसीन, अफजाल, शमसुल, कमरूल, सगीर को नामजद करते हुए 20 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
11 को भेजा जेल, बाकी की तलाश
पुलिस ने सोमवार को 11 लोगों को जेल भेज दिया है। इसमें एक पक्ष के हसीन, अरवाज, जहीर, जहीम, कैफ, शमीम, संजय व दूसरे पक्ष के रहीश, मुस्ताक, छोटे, कल्लू है। कादरचौक इंस्पेक्टर धनंजेय सिंह ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।