UP News: शादी के तीन घंटे बाद धोखा देकर चली गई पत्नी, सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश
बदायूं जिले के युवक ने बिचौलिये को रुपये देकर बनारस की युवती से शादी रचाई, लेकिन तीन घंटे बाद दुल्हन उसे धोखा देकर रफूचक्कर हो गई। आरोप है कि दुल्हन नकदी और जेवर ले गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

विस्तार
बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम सौंधामई के एक युवक की शादी चार जुलाई को बनारस की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल पहुंची और उसी रात तीन बजे 65 हजार व दो लाख रुपये के जेवर लेकर भाग गई। एक लाख रुपये बिचौलिया ने शादी करवाई थी। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस बिचौलिया और दुल्हन की तलाश कर रही है।

उसावां थाना क्षेत्र के गांव सौंधामई निवासी रनवीर पुत्र भगवानदास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी नहीं हो रही थी। कई वर्ष से वह लड़की ढूंढ रहे थे। इसी बीच मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव बसैया खेड़ा के एक रिश्तेदार से बात हुई। रिश्तेदार ने बताया कि शादी कराने वाला ललभुजिया निवासी उनका एक मित्र है। वह उनकी शादी करा देगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: शिकार के लिए घर में घुसा तेंदुआ... पालतू कुत्ते ने किया सामना, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
रिश्तेदार ने शादी में 80 हजार रुपये का खर्च बताया। कहा कि बनारस की लड़की से शादी करवा देंगे। इस पर रनवीर ने हां कर दी और लड़की दिखाई की रस्म हुई। तीन जुलाई को जिला अस्पताल परिसर में उन्होंने 80 हजार रुपये बिचौलिया को दे दिया। इसका वीडियो भी उनके पास है। इसके बाद उन्होंने 20 हजार रुपये बनारस से लड़की लाने के लिए दिए।
घर पर ही हुई थीं शादी की रस्में
चार जुलाई को दो महिलाएं और दो अन्य लोग लड़की लेकर उसके घर आए। उसके घर पर ही शादी की रस्म पूरी की गई। इस दौरान उन्होंने पत्नी को 65 हजार रुपये दिए। साथ ही दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर दिए। रात में दावत होने के बाद सभी लोग सो गए थे।
यह भी पढ़ें- बरेली की युवती से दुष्कर्म: युवक ने नौकरी का झांसा देकर बुलाया, बेहोश कर किया अगवा, पीलीभीत में लूटी आबरू
इसी बीच करीब तीन बजे उनकी पत्नी घर से 65 हजार रुपये और जेवरात लेकर भाग गई। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसावां इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर ने बताया जांच की जा रही है।