{"_id":"6973d88a4b65abd5600578a0","slug":"a-fitness-certificate-will-need-to-be-uploaded-to-obtain-a-license-badaun-news-c-123-1-sbly1018-155575-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: लाइसेंस बनवाने के लिए अपलोड करना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: लाइसेंस बनवाने के लिए अपलोड करना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट
विज्ञापन
एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंंग लाइसेंस बनवाने को लगी लाइन। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने और नवीनीकरण के लिए अब मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट को सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आदेश तीन दिसंबर से लागू होना था, जिसे अब तक प्रभावी नहीं किया जा सका है। इससे लाइसेंस बनवाने वालों की परेशानी बढ़ गई है। अब तक ऑफलाइन मेडिकल प्रमाणपत्र से ही लाइसेंस जारी किए जा रहे थे।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हरिओम कुमार ने बताया कि शासन ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में यह महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बताया कि फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्रों के इस्तेमाल की शिकायतें सामने आ रही थीं। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया है। पैनल के डॉक्टर ही मेडिकल प्रमाणपत्र जारी करेंगे, जिसे सीधे सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
40 साल से अधिक आयु के आवेदकों और हैवी लाइसेंस के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी। तीन दिसंबर 2025 के बाद इसे सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया था, लेकिन जिले में इसकी अनदेखी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि बिना ऑनलाइन प्रमाणपत्र के कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह नई व्यवस्था फर्जी प्रमाणपत्र पत्रों पर रोक लगाने और प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लागू की जा रही है। इससे नागरिकों को समय पर और सटीक सेवाएं मिलेंगी।
Trending Videos
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हरिओम कुमार ने बताया कि शासन ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में यह महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बताया कि फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्रों के इस्तेमाल की शिकायतें सामने आ रही थीं। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया है। पैनल के डॉक्टर ही मेडिकल प्रमाणपत्र जारी करेंगे, जिसे सीधे सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
40 साल से अधिक आयु के आवेदकों और हैवी लाइसेंस के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी। तीन दिसंबर 2025 के बाद इसे सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया था, लेकिन जिले में इसकी अनदेखी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि बिना ऑनलाइन प्रमाणपत्र के कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह नई व्यवस्था फर्जी प्रमाणपत्र पत्रों पर रोक लगाने और प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लागू की जा रही है। इससे नागरिकों को समय पर और सटीक सेवाएं मिलेंगी।
