{"_id":"619fe720dc0d83055307a17b","slug":"civcamenities-badaun-news-bly467311341","type":"story","status":"publish","title_hn":"कटरी की जमीन को फिर दो गुट भिड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कटरी की जमीन को फिर दो गुट भिड़े
विज्ञापन


उझानी (बदायूं)। गंगा किनारे कटरी की जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों कासगंज और कछला के दो गुटों में मारपीट हुई थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से वारदात बढ़ने से बच गई थी। बृहस्पतिवार सुबह कटरी की जमीन पर कब्जे को लेकर कछला के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें चार लोग नामजद हैं।
उझानी थाना क्षेत्र के कछला के पंखिया नगला और लक्ष्मीनगला वार्ड के लोगों की गंगा किनारे भूमि है। बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे पंखियानगला के कई लोग खेतों पर पहुंचे और जुताई शुरू कर दी। इसकी भनक लगते ही लक्ष्मीनगला से दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लक्ष्मीनगला निवासी नाथूराम और उनके बेटे सोमवीर समेत अमरपाल ने भूमि अपनी बताते हुए विरोध किया तो उन पर पंखियानगला के लोगों हमला कर दिया। आरोप है कि नाथूराम और उनके दोनों बेटों को जमकर पीटा। पिटाई से लहूलुहान नाथूराम, सोमवीर और अमरपाल के शोर मचाने पर उनके परिजन के साथ कई लोग वहां पहुंच गए। इससे काफी देर तक हंगामा होता रहा।
इसकी सूचना मिलने के बाद कछला चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने लक्ष्मीनगला निवासी लोगों से घटना के बारे में जानकारी की। बाद में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। घायलों के समर्थन में जुटे भाजपा नेताओं की मौजूदगी में अमरपाल की तहरीर पर पुलिस ने पंखियानगला निवासी अजमेर खां, गुल मोहम्मद, अनवर और नजीब के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने, मारपीट और गालीगलौज की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट में हमलावर 15 अज्ञात लोग बताए गए हैं। सीओ उझानी ने बताया कि गंगा किनारे की भूमि को लेकर राजस्व विभाग से जानकारी मांगी गई है। जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
उझानी थाना क्षेत्र के कछला के पंखिया नगला और लक्ष्मीनगला वार्ड के लोगों की गंगा किनारे भूमि है। बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे पंखियानगला के कई लोग खेतों पर पहुंचे और जुताई शुरू कर दी। इसकी भनक लगते ही लक्ष्मीनगला से दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लक्ष्मीनगला निवासी नाथूराम और उनके बेटे सोमवीर समेत अमरपाल ने भूमि अपनी बताते हुए विरोध किया तो उन पर पंखियानगला के लोगों हमला कर दिया। आरोप है कि नाथूराम और उनके दोनों बेटों को जमकर पीटा। पिटाई से लहूलुहान नाथूराम, सोमवीर और अमरपाल के शोर मचाने पर उनके परिजन के साथ कई लोग वहां पहुंच गए। इससे काफी देर तक हंगामा होता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी सूचना मिलने के बाद कछला चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने लक्ष्मीनगला निवासी लोगों से घटना के बारे में जानकारी की। बाद में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। घायलों के समर्थन में जुटे भाजपा नेताओं की मौजूदगी में अमरपाल की तहरीर पर पुलिस ने पंखियानगला निवासी अजमेर खां, गुल मोहम्मद, अनवर और नजीब के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने, मारपीट और गालीगलौज की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट में हमलावर 15 अज्ञात लोग बताए गए हैं। सीओ उझानी ने बताया कि गंगा किनारे की भूमि को लेकर राजस्व विभाग से जानकारी मांगी गई है। जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।