{"_id":"68c5ca772cef57580f00754c","slug":"crime-news-in-district-badaun-news-c-123-1-sbly1018-146957-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: तीस लाख की चोरी के मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: तीस लाख की चोरी के मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कुंवरगांव। 30 लाख की चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। क्षेत्र के गांव बनेई के रहने वाले मोहम्मद हफीज के घर में 26 जुलाई की रात को चोरों ने चोरी की। कई महीनों तक खुलासा नहीं हो सका था। एसएसपी ने टीम लगाकर घटना का खुलासा किया। इसके बाद चोरों को जेल भेजा था। अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद मामला कोर्ट में चलेगा।
थाना क्षेत्र के गांव बनेई निवासी मोहम्मद हफीज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उनके बेटे जहीम, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद नईम व मोहम्मद आजम दिल्ली में रहकर जींस पैंट का व्यापार करते हैं। सभी लोग गांव बनेई में परिवार सहित रहते हैं। सभी बच्चे दिल्ली चले गए थे। वह अकेला ही घर पर रह गया। अचानक नाजिम की पत्नी बीमार हो गई जिसे लेकर बेटे नाजिम के साथ 26 जुलाई की शाम को घर पर ताला लगा कर चले गए। सुबह को गांव से सूचना मिली कि रात में दरवाजे का कुंडा तोड़कर चोर ने घर में रखा तीनों भाइयों और नाजिम का जेवर, नकदी, कपड़ा आदि चोरी कर लिए हैं। सूचना पर बेटे और अन्य परिजन घर पहुंचे तो आभूषण समेत करीब 30 लाख रुपये का माल चोरी मिला। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल कर पैरवी शुरू की है।

Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव बनेई निवासी मोहम्मद हफीज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उनके बेटे जहीम, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद नईम व मोहम्मद आजम दिल्ली में रहकर जींस पैंट का व्यापार करते हैं। सभी लोग गांव बनेई में परिवार सहित रहते हैं। सभी बच्चे दिल्ली चले गए थे। वह अकेला ही घर पर रह गया। अचानक नाजिम की पत्नी बीमार हो गई जिसे लेकर बेटे नाजिम के साथ 26 जुलाई की शाम को घर पर ताला लगा कर चले गए। सुबह को गांव से सूचना मिली कि रात में दरवाजे का कुंडा तोड़कर चोर ने घर में रखा तीनों भाइयों और नाजिम का जेवर, नकदी, कपड़ा आदि चोरी कर लिए हैं। सूचना पर बेटे और अन्य परिजन घर पहुंचे तो आभूषण समेत करीब 30 लाख रुपये का माल चोरी मिला। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल कर पैरवी शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन