{"_id":"68f9c9edb866d22ec9076716","slug":"encounter-between-cow-smugglers-and-police-in-badaun-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Encounter: बदायूं में तड़के सुबह मुठभेड़, तीन गो तस्करों के पैर में लगी गोली; सिपाही भी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Encounter: बदायूं में तड़के सुबह मुठभेड़, तीन गो तस्करों के पैर में लगी गोली; सिपाही भी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 23 Oct 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
बदायू में आज तड़के सुबह गो-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में तीन तस्कर और पुलिस के एक सिपाही घायल हुए। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। तस्करों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और गौकशी करने वाले वाले उपकरण बरामद किए हैं।

गो-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइन्स क्षेत्र में गो-तस्कर और पुलिस के बीच बृहस्पतिवार सुबह चार बजे मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में तीन तस्कर व सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
सिविल लाइन क्षेत्र के गांव नवादा के जंगल में बीआरवी स्कूल के पीछे कई दिनों से तस्कर प्रतिबंधित पशुओं का वध कर मांस ले जा रहे थे। बुधवार को ग्रामीणों ने अवशेष देखे तो हिन्दू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जमकर हंगामा करने के बाद पशुओं के अवशेष दफना दिए गए।
पशु प्रेमी और बजरंग दल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर गोतस्करों की गिरफ्तारी की मांग की थी और क्षेत्र में गोकशी जैसी घटनाओं को रोकने की पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने अज्ञात गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।
पुलिस ने जांच पड़ताल कर तस्करों को चिन्हित कर लिया। बुधवार की सुबह चार बजे मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग प्रति वंधित पशुओं का वध करने को तस्कर आईटीआई के पास आ गए हैं। यही लोग लगातार घटना को अंजाम देते अ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस, कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर ली। तीन लोग आते दिखे तो पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सिपाही कृष्ण कुमार गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें तीन तस्कर पैर में गोली लगने के बाद उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने यह बताए अपने नाम
मुजाहिद पुत्र असलम, शाहरुख उर्फ हसनैन पुत्र असलम, असलम पुत्र बाबू निवासी गांव दुगरैया थाना कुंवरगांव बताया है।
यह माल हुआ बरामद
तस्करों के पास से पुलिस ने दो तमंचा कारतूस, एक तमंचा कारतूस। गौकशी करने वाले वाले उपकरण बरामद किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम व एसओजी ने तस्करों की घेराबंदी की, जिसमें पुलिस को देखते ही तस्करों ने गोली चला दी जो सिपाही कृष्ण कुमार के लगी। जिसमें वह घायल हो गया। अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग की जिससे तीनों तस्करों के पैर में गोली लगी और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।-रजनीश उपाध्याय, सीओ सिटी

Trending Videos
सिविल लाइन क्षेत्र के गांव नवादा के जंगल में बीआरवी स्कूल के पीछे कई दिनों से तस्कर प्रतिबंधित पशुओं का वध कर मांस ले जा रहे थे। बुधवार को ग्रामीणों ने अवशेष देखे तो हिन्दू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जमकर हंगामा करने के बाद पशुओं के अवशेष दफना दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पशु प्रेमी और बजरंग दल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर गोतस्करों की गिरफ्तारी की मांग की थी और क्षेत्र में गोकशी जैसी घटनाओं को रोकने की पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने अज्ञात गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।
पुलिस ने जांच पड़ताल कर तस्करों को चिन्हित कर लिया। बुधवार की सुबह चार बजे मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग प्रति वंधित पशुओं का वध करने को तस्कर आईटीआई के पास आ गए हैं। यही लोग लगातार घटना को अंजाम देते अ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस, कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर ली। तीन लोग आते दिखे तो पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सिपाही कृष्ण कुमार गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें तीन तस्कर पैर में गोली लगने के बाद उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने यह बताए अपने नाम
मुजाहिद पुत्र असलम, शाहरुख उर्फ हसनैन पुत्र असलम, असलम पुत्र बाबू निवासी गांव दुगरैया थाना कुंवरगांव बताया है।
यह माल हुआ बरामद
तस्करों के पास से पुलिस ने दो तमंचा कारतूस, एक तमंचा कारतूस। गौकशी करने वाले वाले उपकरण बरामद किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम व एसओजी ने तस्करों की घेराबंदी की, जिसमें पुलिस को देखते ही तस्करों ने गोली चला दी जो सिपाही कृष्ण कुमार के लगी। जिसमें वह घायल हो गया। अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग की जिससे तीनों तस्करों के पैर में गोली लगी और उनको गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।-रजनीश उपाध्याय, सीओ सिटी