बारिश बनी आफत: बदायूं में कच्चा मकान गिरने से किसान की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर घायल
बदायूं जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश अब आफत बन गई है। मंगलवार को दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कासू नगला में हादसा हो गया। बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया, जिससे किसान की मौत हो गई। उनकी पत्नी-बेटा घायल हो गए।
विस्तार
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कासू नगला में बारिश के दौरान कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर किसान की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी व बेटा घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल मां-बेटे को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कासू नगला निवासी छोटेलाल (45 वर्ष) पुत्र भगवंत खेतीबाड़ी व मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके मकान की एक दीवार पीली मिट्टी की बनी थी। जबकि अन्य दीवारें पक्की थी। मकान के ऊपर टीनशेड पड़ी हुई थी। लगातार तेज बारिश होने से मकान की दीवारों में नमी आ गई थी।
यह भी पढ़ें- बारिश से हाल बेहाल: बरेली में जर्जर मकान गिरा... सड़कों पर जलभराव से आफत, घरों में भरा पानी; देखें तस्वीरें
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे छोटेलाल घर के अंदर खाना खा रहे थे। उनकी पत्नी शकुंतला (42 वर्ष) चूल्हे पर रोटी सेंक रही थीं। उनका बेटा अजीत (8 वर्ष) बैठा हुआ था। इसी बीच उनके मकान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। इससे बीम समेत पूरा मकान ढह गया। छोटेलाल, उनकी पत्नी व बेटा मलबे में दब गए। आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। जिन्होंने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक छोटेलाल की मौत हो चुकी थी।
घर से बाहर खेल रहे थे दो बच्चे
किसान की पत्नी व बेटे को दातागंज सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर एसडीएम व दातागंज इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने क्षति का आकलन किया। उन्होंने हादसे की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी है। परिजनों ने बताया कि किसान की छह संतान हैं। इनमें एक बेटा व बेटी की शादी हो चुकी है। किसान की मौत से दो बेटियों की शादी की जिम्मेदारी उनकी पत्नी शंकुतला के कंधों पर आ गई है। वहीं, दो बेटे मासूम हैं। हादसे के समय ये दोनों बच्चे पड़ोस में खेलने गए थे।
एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कच्चा मकान गिरने से एक किसान की मौत हुई है। क्षति का आकलन किया गया है। जिला प्रशासन को घटना की रिपोर्ट भेजी गई है। पीड़ित परिवार की आपदा सहायता कोष से मदद कराई जाएगी।