सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Pre-paid smart meters will be installed in 45,000 houses of the city first in Budaun

Smart Meters: इस शहर के 45,000 घरों में लगेंगे प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रीचार्ज करने पर मिलेगी बिजली

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Updated Sun, 16 Jun 2024 01:39 PM IST
सार

बदायूं जिले में पांच लाख  विद्युत उपभोक्ता हैं। स्मार्ट मीटर लगने की शुरुआत बदायूं जिले के नगरीय क्षेत्र से हो रही है, जहां 45000 विद्युत उपभोक्ता हैं। प्रत्येक घर में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम अपने खर्चे पर प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगवाएगा।

विज्ञापन
Pre-paid smart meters will be installed in 45,000 houses of the city first in Budaun
स्मार्ट मीटर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के स्मार्ट मीटर लगाने के लिए घर-घर सर्वे शुरू हो गया है। बदायूं जिले में निजी कंपनी को सर्वे के साथ मीटर लगाने की जिम्मेदारी मिली है। मीटर लगने के बाद न बिजली चोरी हो सकेगी न ही बिल जमा करने की परेशानी होगी। उपभोक्ता मोबाइल सिम की तरह बिजली के लिए मीटर रीचार्ज करा सकेंगे। निगम को समय पर राजस्व मिल सकेगा। शहर के 45000 उपभोक्ताओं के यहां सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगेंगे।

Trending Videos


शहर में जून के अंत तक मीटर लगने शुरू हो जाएंगे। कंपनी के कर्मचारी एक तरफ सर्वेक्षण के जरिए मीटर लगाने के स्थान को चिह्नित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इसी कंपनी की दूसरी टीम मीटर स्थापित करने की तैयारी में है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सर्वेक्षण कर रही कंपनी इंटेली स्मार्ट के जिला समन्वयक धीरज यादव ने बताया कि मीटर उपभोक्ताओं साथ विद्युत निगम के अभियंताओं के लिए भी सुविधाजनक है। बिलिंग से लेकर भुगतान तक के झंझट खत्म होंगे। ऑनलाइन भुगतान और रीचार्ज की सुविधा रहेगी। ऑनलाइन शिकायत दर्ज करेंगे तो मीटर संबंधी दिक्कत को दूर करने के लिए कर्मचारी आपके द्वार पर पहुंच जाएंगे।

जिले में पांच लाख उपभोक्ता सबके मीटर होंगे स्मार्ट
जिले में पांच लाख उपभोक्ता हैं, इन सभी के मीटर स्मार्ट होने हैं। शुरूआत बदायूं जिले के नगरीय क्षेत्र से हो रही है, जहां 45000 विद्युत उपभोक्ता हैं। प्रत्येक घर में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम अपने खर्चे पर प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगवाएगा। उपभोक्ता को मीटर के बदले कोई भुगतान नहीं करना है। निगम के उप खंड अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण का काम निजी कंपनी कर रही है। मीटर हाईटेक हैं और इसमें बिलिंग से लेकर खपत तक के आकड़े ऑनलाइन विभाग के अधिकारी देख सकेंगे।

अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि बदायूं जिले में करीब पांच लाख उपभोक्ता विभिन्न श्रेणियों के हैं। सभी उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगने है। मौजूदा मीटर हटेंगे। इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे के बाद मीटर लगाने का काम कंपनी के कर्मचारी शुरू कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed