बदायूं: लगातार तीसरे दिन डेंगू के 37 नए मरीज मिले, तेजी से बढ़ रहा बुखार और मौतों का आंकड़ा
सोमवार और मंगलवार को जिले में 38-38 नए रोगी मिले थे। इसके साथ ही जिले में डेंगू के रोगियों की संख्या बढ़कर 199 हो गई है।

विस्तार
जिले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को डेंगू के 37 नए रोगी मिले हैं। हालत गंभीर होने के कारण 49 रोगियों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिले भर में दो दिन हुई भारी बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि 17 और 18 अक्तूबर को बारिश के बाद डेंगू के रिकार्ड रोगी सामने आए हैं। सोमवार और मंगलवार को जिले में 38-38 नए रोगी मिले थे। बुधवार को भी 37 नए रोगी मिले। इसके साथ ही जिले में डेंगू के रोगियों की संख्या बढ़कर 199 हो गई है।

इस समय जिले में डेंगू के सक्रिय रोगी 178 हैं। इनमें हालत गंभीर होने के कारण अलग-अलग अस्पतालों में 49 का इलाज चल रहा है। उझानी, कादरचौक, दातागंज, जगत और बदायूं सर्वाधिक डेंगू प्रभावित हैं। डेंगू रोगियों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण जिले में अब 20 से ज्यादा रेड जोन हो गए हैं। जिले में 68 से ज्यादा गांव और मोहल्ले डेंगू से प्रभावित हैं।
निजी अस्पतालों में जांच और इलाज के दौरान बुखार और डेंगू से लोगों की लगातार मौत हो रही है, लेकिन आंकड़ेबाजी में उलझा स्वास्थ्य विभाग निजी लैब और अस्पतालों की रिपोर्ट मानने को तैयार नहीं है। बुधवार को भी उझानी, कादरचौक और उघैती में बुखार, डेंगू से मौतों के मामले सामने आए हैं। जिले भर में बुखार के प्रकोप के कारण इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग रही हैं।
डेंगू पीड़ित राज्यमंत्री ने घर पर ही शुरू कराया उपचार
डेंगू पीड़ित नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बुधवार को घर पर ही इलाज चालू करा दिया। तीन दिन पहले उनको बुखार आया था। डॉक्टरों ने डेंगू जैसे लक्षण होने की बात भी कही थी, लेकिन नगर विकास राज्यमंत्री ने जांच नहीं कराई। बात करने पर भी उन्होंने डेंगू न होने की बात कही थी। बताते हैं कि मंगलवार को उन्होंने एलाइजा जांच कराई, जिसमें उनको डेंगू की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने घर पर ही उनका इलाज चालू कर दिया है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री की हालत सामान्य है। उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। उन्होंने खुद घर जाकर राज्यमंत्री के स्वास्थ्य का हालचाल लिया था।
उघैती के खितौरा में डेंगू से दो महिलाओं की मौत
तीन दिन के भीतर क्षेत्र के गांव खितौरा में डेंगू से दो महिलाओं की मौत हो गई। खितौरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक दलवीर सिंह की पत्नी सरला देवी को कई दिन से बुखार आ रहा था। निजी अस्पताल ने उनको डेंगू की पुष्टि की थी। इलाज के दौरान सरला की मौत हो गई। इसके साथ ही गांव की एक अन्य महिला कुसुमा देवी की भी मंगलवार रात मौत हो गई। उनको भी कई दिन से बुखार आ रहा था।
एडीओ पंचायत की पूर्व प्रधान पत्नी की डेंगू से मौत
कादरचौक ब्लॉक में तैनात एडीओ शिव कुमार की 48 वर्षीय पत्नी रचना दातागंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बसेला की पूर्व प्रधान थीं। शिव कुमार परिवार के साथ उझानी में रहते हैं। रचना को बुखार आ रहा था। परिवार वालों ने बरेली के अस्पताल में जांच कराई। यहां डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान रचना की बरेली में ही मौत हो गई।
दो दिन हुई बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप कुछ बड़ा है। स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की ओर से लगातार हालात को काबू में करने के प्रयास किए जा रहे हैं। समय से जांच और इलाज मिलने पर डेंगू से मौत नहीं होती। एलाइजा जांचों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। जहां से भी बुखार के प्रकोप की सूचना मिल रही है वहां कैंप लगाकर लोगों की जांच और दवाओं का वितरण कराया जा रहा है।
-डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर, सीएमओ