{"_id":"686c2009a770ee03dd049d6c","slug":"three-hours-after-the-wedding-the-bride-ran-away-with-cash-and-jewellery-badaun-news-c-123-1-bdn1011-142618-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: शादी के तीन घंटे बाद नकदी व जेवर लेकर भागी दुल्हन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: शादी के तीन घंटे बाद नकदी व जेवर लेकर भागी दुल्हन
विज्ञापन

शादी की रस्म के दौरान बैठे दूल्हा दुल्हन।स्रोत:स्वयं
म्याऊं (बदायूं)। उसावां थानाक्षेत्र के ग्राम सौंधामई के एक युवक की शादी चार जुलाई को बनारस की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल पहुंची और उसी रात तीन बजे 65 हजार व दो लाख रुपये के जेवर लेकर भाग गई। एक लाख रुपये बिचौलिया ने शादी करवाई थी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस बिचौलिया और लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रही है। उसावां थानाक्षेत्र के गांव सौंधामई निवासी रनवीर पुत्र भगवानदास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी। कई वर्ष से वह लड़की ढूंढ रहे थे। इसी बीच मूसाझाग थानाक्षेत्र के गांव बसैया खेड़ा के एक रिश्तेदार से बात हुई। रिश्तेदार ने बताया कि शादी कराने वाला ललभुजिया निवासी उनका एक मित्र है। वह उनकी शादी करा देगा।
रिश्तेदार ने शादी में 80 हजार रुपये का खर्च बताया। कहा कि बनारस की लड़की से शादी करवा देंगे। इस पर रनवीर ने हां कर दी और लड़की दिखाई की रस्म हुई।
तीन जुलाई को जिला अस्पताल परिसर में उन्होंने 80 हजार रुपये बिचौलिया को दे दिया। इसका वीडियो भी उनके पास है। इसके बाद उन्होंने 20 हजार रुपये बनारस से लड़की लाने के लिए दिए। चार जुलाई को दो महिलाएं और दो अन्य लोग लड़की लेकर उसके घर आए।
उसके घर पर ही शाही की रस्म पूरी की गई। इस दौरान उन्होंने पत्नी को 65 हजार रुपये दिए। साथ ही दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर दिए। रात में दावत होने के बाद सभी लोग सो गए। इसी बीच करीब तीन बजे उनकी पत्नी घर से 65 हजार रुपये और जेवरात लेकर भाग गई। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसावां इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर ने बताया जांच की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
रिश्तेदार ने शादी में 80 हजार रुपये का खर्च बताया। कहा कि बनारस की लड़की से शादी करवा देंगे। इस पर रनवीर ने हां कर दी और लड़की दिखाई की रस्म हुई।
तीन जुलाई को जिला अस्पताल परिसर में उन्होंने 80 हजार रुपये बिचौलिया को दे दिया। इसका वीडियो भी उनके पास है। इसके बाद उन्होंने 20 हजार रुपये बनारस से लड़की लाने के लिए दिए। चार जुलाई को दो महिलाएं और दो अन्य लोग लड़की लेकर उसके घर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके घर पर ही शाही की रस्म पूरी की गई। इस दौरान उन्होंने पत्नी को 65 हजार रुपये दिए। साथ ही दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर दिए। रात में दावत होने के बाद सभी लोग सो गए। इसी बीच करीब तीन बजे उनकी पत्नी घर से 65 हजार रुपये और जेवरात लेकर भाग गई। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसावां इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर ने बताया जांच की जा रही है।