सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Troubled by the tehsil administration, the former councillor climbed the tower

Budaun News: तहसील प्रशासन से परेशान होकर टावर पर चढ़ा पूर्व सभासद

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
Troubled by the tehsil administration, the former councillor climbed the tower
मौके पर खड़े तहसीलदार व अन्य अ​धिकारी। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। तहसील प्रशासन से परेशान बिसौली नगर पालिका के पूर्व सभासद विजय बाबू टावर पर चढ़ गए। उनकी खरीदी हुई जमीन का दाखिल खारिज निरस्त किए जाने व निजी जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण रोके जाने से वह नाराज थे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद उसको अधिकारियों ने न्याय का भरोसा देकर उतारा जा सका।
loader
Trending Videos


बिसौली कस्बा के पूर्व सभासद विजय बाबू कोरी ने वजीरगंज कस्बे में हतरा रोड पर करीब चार साल पहले छह बीघा जमीन खरीदी थी। बैनामा के बाद उसका दाखिल खारिज भी तहसील से कराया गया। लेकिन जब वह अपनी जमीन पर नींव भरने गया तो सहखातेदारों ने उसका निर्माण कार्य रुकवा दिया। इसके बाद से मामला विवादित हो गया। चार साल में कई आदेश हुए और खारिज हुए लेकिन उसको न्याय नहीं मिल सका। हद तो उस समय हो गई जब उसका दाखिल खारिज ही तहसील प्रशासन ने निरस्त कर दिया गया। तारीख पर तारीख मिलने लगी। विपक्षी ने सत्ताधारी लोगों का साथ लिया तो विजय की कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

सोमवार को उसकी तारीख थी। फिर भी सुनवाई नहीं हुई और तहसीलदार कोर्ट अगली तारीख 23 सितंबर लगा दी है। इससे परेशान होकर वह बैंक ऑफ बड़ौदा के पास लगे टाॅवर पर चढ़ गए। उन्होंने टाॅवर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। कुछ देर बार तहसील प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक से नीचे उतरने को कहा गया। उसने कहा कि उसे न्याय नहीं मिला, इसलिए वह आत्महत्या कर लेगा। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद जब एसडीएम राशि कृष्णा व सीओ सुनील कुमार सिंह ने उसको न्याय दिलाने का भरोसा दिया तो वह करीब पांच बजे टावर से उतर आए। एसडीएम व सीओ उनको अपने साथ लेकर तहसील पहुंचे, जहां उनकी बात को सुनी गई।
---------------

डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई
-विजय बाबू ने बताया कि उसने डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। अगर न्याय नहीं मिलता है तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने को मजबूर होगा। उसका आरोप है कि वजीरगंज कस्बे में उनकी खरीदी गई जमीन पर एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्माण रुकवा रहे हैं। उन्होंने कुछ प्रभावशाली लोगों की सह पर वजीरंगज पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निजी जमीन पर निर्माण रोकना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है फिर भी वह ऐसा करते हैं। बताया कि तहसील और न्यायालय से उनके पक्ष में आदेश भी हैं, फिर भी उन्हें चार साल से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने 11 अगस्त को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी शिकायत की थी। विजय बाबू ने कहा कि न्याय मिलने तक वे आंदोलन करते रहेंगे।

--
थाने ले जाने की कोशिश पर भीड़ से हुई झड़प
टावर से उतरने के बाद युवक को पुलिस कोतवाली ले जाने लगी। उसके बद मौके पर जमा भीड़ और पुलिस में झड़प हो गई। पुलिस बैकफुट पर आ गई और युवक को एसडीएम अपने साथ तहसील ले गईं।
---
कोट
टीम गठित, जांच के बाद दिलाया जाएगा न्याय
एसडीएम राशि कृष्णा ने पूरे मामले की जांच करने को टीम गठित की है। उन्होंने बताया जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

-----------------------
पीड़ित को हर हाल में मिलेगा न्याय
ट्रेनिंग के कारण मै लखनऊ में हूं। टाॅवर पर चढ़ने का मामला उनके संज्ञान में है। उसको क्या दिक्कत रही पहुंचने के बाद ही पता किया जाएगा। तहसील प्रशासन से अगर कोई दिक्कत है तो मामले की जांच कराके तत्काल न्याय दिलाया जाएगा। - विजय कुमार शुक्ला, तहसीलदार

-----
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा था। टावर से युवक को उतरवाकर एसडीएम के साथ भेज दिया गया। तहसील स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है। - करनवीर सिंह, सीओ सहसवान

मौके पर खड़े तहसीलदार व अन्य अधिकारी। संवाद

मौके पर खड़े तहसीलदार व अन्य अधिकारी। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed