सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   Black out was done by switching off the lights of houses and establishments

Bulandshahar News: घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंदकर किया ब्लैक आउट

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 07 May 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
Black out was done by switching off the lights of houses and establishments
नरौरा में ब्लॉक आउट का सायरन बजते ही छाया अंधेरा। संवाद
loader
Trending Videos
बुलंदशहर/नरौरा/खुर्जा/सिकंदराबाद। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद जिले में हाई अलर्ट है। बुधवार को दिन भर स्कूल-कॉलेजों और औद्योगिक इकाइयों समेत अन्य स्थानों पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। देर शाम सात से साढ़े सात बजे तक ब्लैक आउट रहा। इस दौरान लोगों ने अपने घरों-प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखीं, व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे।
Trending Videos

पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड ने भी बैठक कर बचाव के तरीके बताए और पर्चे बांटे। नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन (एनएपीएस) के आसपास के क्षेत्र में जागरूक करने के लिए पुलिस ने लोगों से वार्ता की और आपात स्थिति में बचाव के तरीके बताए। वहीं, नरौरा स्थित एटॉमिक पावर स्टेशन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करते हुए नरौरा और रामघाट थाने की पुलिस को भी तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्लैक आउट में सहयोग करते हुए जिले के बाजारों में सात बजते ही दुकानों के शटर बंद हो गए। नगर के अंसारी रोड, चौक बाजार, खुर्जा रोड, गांधी चौक, स्याना अड्डा रोड समेत अन्य बाजारों में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद करने के साथ ही शटर भी बंद कर दिए। कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकान ही बंद कर दी तो कुछ ने साढ़े सात बजे के बाद फिर से अपने प्रतिष्ठान खोले। इसके अलावा लोगों ने घरों में भी अपनी लाइटें बंद रखी।

घायलों को राहत पहुंचाने के लिए किया पूर्वाभ्यास
नरौरा में सीआईएसएफ ग्राउंड में सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों ने हवाई हमले की मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान घायलों को तत्काल रेस्क्यू करने, आग नियंत्रित करने का पूर्वाभ्यास किया गया। डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह एवं संभल के राजेंद्र पेशिया, एसपी केके बिश्नोई की मौजूदगी में हुए हवाई हमले के प्रदर्शन में शाम चार बजकर 48 मिनट पर धीमी व तेज आवाज में हवाई हमले का संकेत देने वाला सायरन बजा। सायरन बजते ही सभी लोगों ने जमीन पर लेटकर अपने कान बंद कर लिए। चार बजकर 49 मिनट पर तेज आवाज के साथ बम फटने की स्थिति को दर्शाया गया। घायलों को बचाने के लिए सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की टीम तुरंत उन्हें स्ट्रेचर से स्थलीय फर्स्ट एड सेंटर लेकर आए। जहां आवश्यकता अनुसार घायलों को प्राथमिक चिकित्सा तो कुछ को सीपीआर दी गई।
अरनिया थर्मल प्लांट में भी किया गया ब्लैक आउट
अरनिया के दशहरा गांव में स्थित टीएचडीसी थर्मल पावर प्लांट में बुधवार शाम को ब्लैकआउट किया गया लेकिन प्लांट में विद्युत उत्पादन चालू रहा। इस दौरान सभी कार्यालय, मार्ग, पार्क और चिमनी समेत 1250 एकड़ क्षेत्रफल के दायरे में अंधेरा किया गया। स्वास्थ्य केंद्र की खिड़कियों को काले पर्दों और कंबल से ढका गया। पावर प्लांट के प्रशासनिक वरिष्ठ प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार शाम सात बजे से लेकर साढ़े सात बजे के बीच के मॉक ड्रिल के तहत ब्लैक आउट कर दिया गया।
मंदिरों में नहीं हुई आरती और पूजा

खुर्जा के श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर समेत अन्य मंदिरों में शाम सात बजे के बाद कोई भी पूजा कार्यक्रम नहीं हुए। नव दुर्गा शक्ति मंदिर समिति के सचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि ब्लैक आउट के चलते मंदिर परिसर और लाइटें बंद कर दी गईं। रोजाना शाम सात बजे होने वाली संध्या आरती 7 बजकर 40 मिनट पर हुई।

हमले से निपटने को दमकल विभाग ने कराई मॉक ड्रिल
सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट, गुडलक फैक्टरी में बुधवार को दमकल विभाग द्वारा हवाई हमला होने की स्थिति में सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल कराई गई। इस दौरान अचानक सायरन बजाकर कर्मचारियों को आपात स्थिति की सूचना दी गई और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का अभ्यास कराया गया। सिकंदराबाद फायर स्टेशन इंचार्ज चंद्र प्रकाश ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान हवाई हमले की स्थिति में आग, धुएं, गैस, विकिरण, विस्फोट से बचाव के बारे में जानकारी देने के साथ ही बचाव का अभ्यास भी कराया गया।

नगर निकायों ने कूड़ा उठान वाहनों से कराई घोषणा
नगर पालिका बुलंदशहर के साथ जिले के सभी नगर निकायों ने कूड़ा उठान वाहनों से घोषणा कराकर लोगों को आपात स्थिति में बचाव के लिए जागरूक किया। वाहनों पर बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा के बजाए आपात स्थिति में बचाव के तरीके की घोषणा कराई गई। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि मलका पार्क पर एलईडी लगाकर भी लोगों को आपात स्थिति में बचाव के तरीके बताए।
आपात स्थिति के लिए प्रशासन की ओर से जारी निर्देश
क्या करें ---

- बिजली के उपकरण, घर, दुकान, वाहन, मोबाइल की फ्लैशलाइट तुरंत बंद करें

- इनवर्टर व जनरेटर बंद करें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके

- खिड़कियों व दरवाजों के परदे बंद करें ताकि रोशनी बाहर न दिखे

- वाहन चला रहे हों तो तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दें, हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखें

- सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें, विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को

- रेडियो, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें

- पड़ोसियों को भी सतर्क करें, विशेषकर अकेले रह रहे लोगों को

- जरूरी दवाइयां और टॉर्च समेत अन्य सामान पहले से तैयार रखें



क्या न करें ----

- ब्लैकआउट के दौरान किसी भी ऐसे उपकरण का प्रयोग न करें जिससे उजाला हो

- बाहर निकलकर सड़क पर न घूमें और न शोर करें

- वाहनों को चालू न रखें और न ही उनकी लाइट जलाएं

- किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न सोशल मीडिया पर शेयर करें

- आवश्यक कारण के बिना फोन कॉल न करें

- किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूना या उठाना

- सामूहिक रूप से इकट्ठा होना या भीड़ लगाना

- सरकारी निर्देशों की अनदेखी न करें

Iजिले में वृहद स्तर से मॉक ड्रिल कराई गई है। इसका उद्देश्य किसी आपात स्थिति में खुद व आसपास के लोगों को सुरक्षित रखना है। अभ्यास के दौरान सिविल डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया। जनपद वासियों से अपील है कि वह शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें।- श्रुति, डीएमI

नरौरा में ब्लॉक आउट का सायरन बजते ही छाया अंधेरा। संवाद

नरौरा में ब्लॉक आउट का सायरन बजते ही छाया अंधेरा। संवाद

नरौरा में ब्लॉक आउट का सायरन बजते ही छाया अंधेरा। संवाद

नरौरा में ब्लॉक आउट का सायरन बजते ही छाया अंधेरा। संवाद

नरौरा में ब्लॉक आउट का सायरन बजते ही छाया अंधेरा। संवाद

नरौरा में ब्लॉक आउट का सायरन बजते ही छाया अंधेरा। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed