{"_id":"681ce897b9bc45cded06c7f4","slug":"shiksha-mitra-and-two-attendants-found-absent-from-school-without-informing-suspended-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-133669-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बिना बताए स्कूल से अनुपस्थित मिले शिक्षामित्र व दो अनुचर, निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बिना बताए स्कूल से अनुपस्थित मिले शिक्षामित्र व दो अनुचर, निलंबित
विज्ञापन


Trending Videos
बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बृहस्पतिवार को सिकंदराबाद क्षेत्र के छह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना बताए स्कूल से एक शिक्षामित्र और दो अनुचर अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। अन्य स्कूलों में भी अनियमितताएं पाई गईं। वहीं, एक स्कूल में उन्होंने बच्चों को विज्ञान व गणित विषय पढ़ाए और सवाल पूछे।
बीएसए डाॅ. लक्ष्मीकांत पांडे ने संविलियन स्कूल सुखलालपुर, संविलियन विद्यालय भौखेड़ा, संविलियन विद्यालय महेपा-जागीर, प्राथमिक विद्यालय वैर नंबर एक, प्राथमिक विद्यालय वैर नंबर दो व उच्च प्राथमिक विद्यालय निठारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र अरुण चौधरी, अनुचर कुसुम व सुधीर बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से अनुपस्थित मिले।
जिस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया कि स्कूलों में खराब शिक्षण व्यवस्था, स्टाफ में आपसी सामंजस्य का अभाव, शौचालयों व प्रांगण में गंदगी मिली। शिक्षण व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।
साथ ही बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कहा गया है। चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं होता है फिर कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
बीएसए डाॅ. लक्ष्मीकांत पांडे ने संविलियन स्कूल सुखलालपुर, संविलियन विद्यालय भौखेड़ा, संविलियन विद्यालय महेपा-जागीर, प्राथमिक विद्यालय वैर नंबर एक, प्राथमिक विद्यालय वैर नंबर दो व उच्च प्राथमिक विद्यालय निठारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र अरुण चौधरी, अनुचर कुसुम व सुधीर बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से अनुपस्थित मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया कि स्कूलों में खराब शिक्षण व्यवस्था, स्टाफ में आपसी सामंजस्य का अभाव, शौचालयों व प्रांगण में गंदगी मिली। शिक्षण व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।
साथ ही बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कहा गया है। चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं होता है फिर कार्रवाई होगी।