{"_id":"1253aff0d50a57d6edd674c8f3607f93","slug":"budha-baba-s-dooj-devotees-worship-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"बूढ़े बाबा की दूज पर उमड़े श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बूढ़े बाबा की दूज पर उमड़े श्रद्धालु
अमर उजाला, बुलंदशहर
Updated Wed, 10 Feb 2016 11:19 PM IST
विज्ञापन


बूढ़े बाबा की दूज बुधवार को श्रद्धा से मनाई गई। नगर में काली नदी स्थित काली मंदिर के पास बूढ़े बाबा की दूज का मेला लगा। कस्बों ओर गांवों में भी बूढ़े बाबा की दूज मनाई गई।
मान्यता है कि बूढ़े बाबा की दूज पर पूजा करने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। इसी आस्था के चलते लोग काली नदी और ग्रामीण क्षेत्र में पोखरों में बूढ़े बाबा की दूज का पूजन करते हैं। आटा व दाल आदि कुम्हार को देकर पोखर से निकाली जाने वाले मिट्टी का तिलक लगवाया जाता है।
बुजुर्ग कंछी लाल और महावीर सिंह ने बताया कि यहां पर कई सौ वर्षों से मेला लगता आ रहा है। परंपरा है कि बूढ़े बाबा की दूज पर पूजा करने और काली नदी व पोखर के पानी से शरीर पर दाग-धब्बे और चर्म रोग दूर होते हैं। इसी के चलते हर वर्ष बाबा की दूज मनाई जाती है।
हाईवे पर लगा जाम
गुलावठी बूढ़े बाबा के मेले में हजारों की संख्या में लोेग जुटने से बुधवार को मेरठ-बुलंदशहर हाईवे सहित कई मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।
औरंगाबाद में नगर के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के निकट तालाब पर बुधवार को मेला लगा। वहीं अनूपशहर में मलकपुर रोड स्थित बूढ़े बाबा तालाब और गांव बगसरा में बूढे़ बाबा का विशाल मेला लगा।
खुर्जा में क्षेत्र के गांव मीरपुर, टैना की झील में बुधवार को बूढे़ बाबू की दौज पर समिति ने मेले का आयोजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान से निरोग काया रहने की प्रार्थना की। प्रजापति समाज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर चंदन मस्तक पर लगाते हुए दक्षिणा प्रदान की।
हरिओम ने रविशंकर को दिखाया आसमान
बूढ़े बाबा की दूज के अवसर पर ग्राम सुनपेटा में विशाल दंगल का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली निवासी हरिओम ने गाजियाबाद के रविशंकर को हराकर 21000 हजार की ईनामी कुश्ती जीती।
दंगल का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र यादव, सदस्य जिला पंचायत शशांक भाटी ने किया। रिंकू ने पवन, कपिल ने सुंदर, धर्मवीर ने जतन को, आशिक अली ने ऋषिपाल को और जितेंद्र ने वीरेंद्र को हरा दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
मान्यता है कि बूढ़े बाबा की दूज पर पूजा करने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। इसी आस्था के चलते लोग काली नदी और ग्रामीण क्षेत्र में पोखरों में बूढ़े बाबा की दूज का पूजन करते हैं। आटा व दाल आदि कुम्हार को देकर पोखर से निकाली जाने वाले मिट्टी का तिलक लगवाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुजुर्ग कंछी लाल और महावीर सिंह ने बताया कि यहां पर कई सौ वर्षों से मेला लगता आ रहा है। परंपरा है कि बूढ़े बाबा की दूज पर पूजा करने और काली नदी व पोखर के पानी से शरीर पर दाग-धब्बे और चर्म रोग दूर होते हैं। इसी के चलते हर वर्ष बाबा की दूज मनाई जाती है।
हाईवे पर लगा जाम
गुलावठी बूढ़े बाबा के मेले में हजारों की संख्या में लोेग जुटने से बुधवार को मेरठ-बुलंदशहर हाईवे सहित कई मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।
औरंगाबाद में नगर के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के निकट तालाब पर बुधवार को मेला लगा। वहीं अनूपशहर में मलकपुर रोड स्थित बूढ़े बाबा तालाब और गांव बगसरा में बूढे़ बाबा का विशाल मेला लगा।
खुर्जा में क्षेत्र के गांव मीरपुर, टैना की झील में बुधवार को बूढे़ बाबू की दौज पर समिति ने मेले का आयोजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान से निरोग काया रहने की प्रार्थना की। प्रजापति समाज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर चंदन मस्तक पर लगाते हुए दक्षिणा प्रदान की।
हरिओम ने रविशंकर को दिखाया आसमान
बूढ़े बाबा की दूज के अवसर पर ग्राम सुनपेटा में विशाल दंगल का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली निवासी हरिओम ने गाजियाबाद के रविशंकर को हराकर 21000 हजार की ईनामी कुश्ती जीती।
दंगल का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र यादव, सदस्य जिला पंचायत शशांक भाटी ने किया। रिंकू ने पवन, कपिल ने सुंदर, धर्मवीर ने जतन को, आशिक अली ने ऋषिपाल को और जितेंद्र ने वीरेंद्र को हरा दिया।