सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bulandshahar News ›   Budha Baba's dooj devotees worship

बूढ़े बाबा की दूज पर उमड़े श्रद्धालु

अमर उजाला, बुलंदशहर Updated Wed, 10 Feb 2016 11:19 PM IST
विज्ञापन
Budha Baba's dooj devotees worship
loader
बूढ़े बाबा की दूज बुधवार को श्रद्धा से मनाई गई। नगर में काली नदी स्थित काली मंदिर के पास बूढ़े बाबा की दूज का मेला लगा। कस्बों ओर गांवों में भी बूढ़े बाबा की दूज मनाई गई।
विज्ञापन
Trending Videos


मान्यता है कि बूढ़े बाबा की दूज पर पूजा करने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। इसी आस्था के चलते लोग काली नदी और ग्रामीण क्षेत्र में पोखरों में बूढ़े बाबा की दूज का पूजन करते हैं। आटा व दाल आदि कुम्हार को देकर पोखर से निकाली जाने वाले मिट्टी का तिलक लगवाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुजुर्ग कंछी लाल और महावीर सिंह ने बताया कि यहां पर कई सौ वर्षों से मेला लगता आ रहा है। परंपरा है कि बूढ़े बाबा की दूज पर पूजा करने और काली नदी व पोखर के पानी से शरीर पर दाग-धब्बे और चर्म रोग दूर होते हैं। इसी के चलते हर वर्ष बाबा की दूज मनाई जाती है।

हाईवे पर लगा जाम
गुलावठी बूढ़े बाबा के मेले में हजारों की संख्या में लोेग जुटने से बुधवार को मेरठ-बुलंदशहर हाईवे सहित कई मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।

औरंगाबाद में नगर के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के निकट तालाब पर बुधवार को मेला लगा। वहीं अनूपशहर में मलकपुर रोड स्थित बूढ़े बाबा तालाब और गांव बगसरा में बूढे़ बाबा का विशाल मेला लगा।

खुर्जा में क्षेत्र के गांव मीरपुर, टैना की झील में बुधवार को बूढे़ बाबू की दौज पर समिति ने मेले का आयोजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान से निरोग काया रहने की प्रार्थना की। प्रजापति समाज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर चंदन मस्तक पर लगाते हुए दक्षिणा प्रदान की।

हरिओम ने रविशंकर को दिखाया आसमान

बूढ़े बाबा की दूज के अवसर पर ग्राम सुनपेटा में विशाल दंगल का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली निवासी हरिओम ने गाजियाबाद के रविशंकर को हराकर 21000 हजार की ईनामी कुश्ती जीती।

दंगल का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र यादव, सदस्य जिला पंचायत शशांक भाटी ने किया। रिंकू ने पवन, कपिल ने सुंदर, धर्मवीर ने जतन को, आशिक अली ने ऋषिपाल को और जितेंद्र ने वीरेंद्र को हरा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed