कैमरे में कैद ठगी: मालिक ने OLX पर डाला कार बेचने का पोस्ट, खरीदने पहुंचा ठग... आंखों के सामने हो गया फूर्र
आरोपी जगराम ने पूछताछ में बताया कि वह ओएलएक्स पर कारें खरीदने के बहाने ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके।
विस्तार
यूपी के बुलंदशहर में ऑनलाइन कार बिक्री का विज्ञापन देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। ओएलएक्स पर अपनी स्विफ्ट कार बेचने के लिए मालिक ने कार का फोटो डाला था। इसी फोटो को देखकर एक शातिर ठग ने कार खरीदने और टेस्ट ड्राइव के बहाने मालिक को जाल में फंसा लिया। घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की नई मंडी के पास की है।
ठगी का तरीका
बीते 4 जनवरी को आरोपी ने ओएलएक्स पर कार का फोटो देखा। इसके बाद उसने फोन पर कार खरीदने की बात शुरू की। डील फाइनल करने के लिए जब दोनों खुर्जा में मिले, तो आरोपी ने टेस्ट ड्राइव के बहाने कार मांगी। जैसे ही मालिक ने उसे कार सौंपी, वह कार लेकर रफूचक्कर हो गया। कार लेकर भागते हुए आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया था, जिससे उसकी पहचान में मदद मिली।
पुलिस की कार्रवाई
खुर्जा नगर पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया था। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने सक्रियता से जांच शुरू की। आखिरकार, पुलिस ने कार के साथ मथुरा निवासी जगराम नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जगराम ने पूछताछ में बताया कि वह ओएलएक्स पर कारें खरीदने के बहाने ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके और इस तरह की ठगी की अन्य घटनाओं का खुलासा हो सके। यह घटना ऑनलाइन कार खरीद-बिक्री के दौरान बरती जाने वाली सावधानी पर भी प्रकाश डालती है।
