{"_id":"696d11d85518cb31f5086fba","slug":"doctor-absent-pharmacist-and-cho-gave-consultation-medicine-not-available-in-daulatpur-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-147198-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: चिकित्सक नदारद, फार्मासिस्ट व सीएचओ ने दिया परामर्श, दौलतपुर में नहीं मिली दवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: चिकित्सक नदारद, फार्मासिस्ट व सीएचओ ने दिया परामर्श, दौलतपुर में नहीं मिली दवा
विज्ञापन
खानपुर पीएचसी पर लगे आरोग्य मेले में मरीज को परामर्श देते फार्मासिस्ट। संंवाद
विज्ञापन
बुलंदशहर/नरसेना/खानपुर/पहासू/नरौरा/डिबाई/अहमदगढ़/जहांगीराबाद। निरीक्षण और तमाम कोशिशों के बावजूद आरोग्य मेले में व्यवस्थाएं सुधर नहीं पा रही हैं। रविवार को जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे आरोग्य मेले में कहीं चिकित्सक नदारद मिले तो कहीं फार्मासिस्ट व सीएचओ ने मरीजों को परामर्श दिया। दौलतपुर में मरीजों को दवा ही नहीं मिली। मेले में सर्वाधिक मरीज मौसमी बीमारियों के रहे।
खानपुर में चिकित्सक तैनात नहीं
खानपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती नहीं है। आरोग्य मेले में ऊंचागांव सीएचसी से चिकित्सक को परामर्श देने के लिए भेजा जाता है। रविवार को चिकित्सक के न आने पर सुबह करीब 11:30 बजे फार्मासिस्ट विजय कुमार मरीजों को परामर्श और दवाएं देते नजर आए। सलीम ने बताया कि केंद्र पर कभी चिकित्सक नहीं मिलते। बेटे को बुखार होने पर दवा लेने के लिए आया था। फार्मासिस्ट विजय कुमार ने बताया कि 75 मरीजों की जांच कर उपचार दिया गया है।
सीएचओ देते हैं परामर्श, नहीं मिली दवा
नरसेना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है। रविवार को आरोग्य मेला लगा तो पूर्व की तरह इस बार भी सीएचओ भगत सिंह मरीजों को परामर्श देते मिले। संजूल कुमार ने बताया कि एलर्जी होने पर उपचार कराने आया, लेकिन केंद्र पर एलर्जी की दवा न होने की बात कही गई। संदीप कुमार दांतों में दर्द व आंखों की दवा लेने आरोग्य मेले में पहुंचे। उन्हें भी दवा नहीं मिल सकी।
आरोग्य मेले का निरीक्षण करने के लिए नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी जा चुकी है। यदि किसी क्षेत्र में लापरवाही बरती जा रही है तो नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। आरोग्य मेले में करीब 3500 मरीजाें को इलाज दिया गया। सर्वाधिक मरीज सर्दी-खांसी, बुखार, त्वचा व सीने में दर्द आदि बीमारी के रहे। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
Trending Videos
खानपुर में चिकित्सक तैनात नहीं
खानपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती नहीं है। आरोग्य मेले में ऊंचागांव सीएचसी से चिकित्सक को परामर्श देने के लिए भेजा जाता है। रविवार को चिकित्सक के न आने पर सुबह करीब 11:30 बजे फार्मासिस्ट विजय कुमार मरीजों को परामर्श और दवाएं देते नजर आए। सलीम ने बताया कि केंद्र पर कभी चिकित्सक नहीं मिलते। बेटे को बुखार होने पर दवा लेने के लिए आया था। फार्मासिस्ट विजय कुमार ने बताया कि 75 मरीजों की जांच कर उपचार दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचओ देते हैं परामर्श, नहीं मिली दवा
नरसेना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है। रविवार को आरोग्य मेला लगा तो पूर्व की तरह इस बार भी सीएचओ भगत सिंह मरीजों को परामर्श देते मिले। संजूल कुमार ने बताया कि एलर्जी होने पर उपचार कराने आया, लेकिन केंद्र पर एलर्जी की दवा न होने की बात कही गई। संदीप कुमार दांतों में दर्द व आंखों की दवा लेने आरोग्य मेले में पहुंचे। उन्हें भी दवा नहीं मिल सकी।
आरोग्य मेले का निरीक्षण करने के लिए नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी जा चुकी है। यदि किसी क्षेत्र में लापरवाही बरती जा रही है तो नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। आरोग्य मेले में करीब 3500 मरीजाें को इलाज दिया गया। सर्वाधिक मरीज सर्दी-खांसी, बुखार, त्वचा व सीने में दर्द आदि बीमारी के रहे। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
