{"_id":"681ce76d05f3f350cb0112de","slug":"health-department-on-alert-after-tension-following-attack-on-pakistan-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-133659-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: पाकिस्तान पर हमले के बाद तनाव को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: पाकिस्तान पर हमले के बाद तनाव को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
विज्ञापन


Trending Videos
चेतन शर्मा
बुलंदशहर। भारत और पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के चलते सीएमओ ने सभी चिकित्सालय प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रत्येक सीएचसी पर 10-10 बेड और पीएचसी पर पांच-पांच बेड आरक्षित रखने को कहा है। इसके अलावा खुर्जा में बना 100 बेड का अस्थायी अस्पताल भी सक्रिय कराया जाएगा।
वहीं, जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के 10 बेड समेत 28 बेड आरक्षित करने को सीएमएस ने निर्देश दिए है। जरुरत पड़ने पर पंजीकृत निजी अस्पतालों में भी बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए जाएंगे।
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों के नौ ठिकाने तबाह कर दिए। इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से कब हमला कर दिया जाए कहा नहीं जा सकता। भारतीय सेना हमले का जवाब देने को तैयार है। लेकिन आतंकी या पाकिस्तानी सेना के हमले को देख बेड और जरूरी दवाएं उपलब्ध रखने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से पूर्व ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल अभी तक बना हुआ है। मॉक ड्रिल कर सभी को बचाव एवं उपचार को लेकर निर्देश दिए गए है। सभी सरकारी चिकित्सालयों में जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं।
चिकित्सालयों में उपकरणों आदि की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बेड भी आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। जिससे आपात स्थिति आने से पूर्व सभी व्यवस्था पूरी मिल सके। साथ ही सभी चिकित्सालयों में पैरा मेडिकल स्टाफ को मौजूद रहने के निर्देश दिए है। चिकित्सालयों में 24 घंटे सेवाएं में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। खुर्जा में बना 100 बेड के अस्थायी अस्पताल को भी सक्रिय कराया जाएगा।
--
आइसोलेशन वार्ड फिर किया जाएगा सक्रिय
जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि आपात स्थिति को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड को दोबारा सक्रिय कराया जाएगा। इसमें 10 बेड आरक्षित रखे जाएंगे। साथ ही 10 बेड का संक्रमण वार्ड और इमरजेंसी में आठ बेड आरक्षित रखे जाएंगे। जरूरत पड़ने पर अन्य वार्ड में बेड आरक्षित रखे जाएंगे। सभी ग्रुप का रक्त होना भी आवश्यक है। इसके लिए समाजसेवी संगठनों के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। कुछ रक्तदाता भी संपर्क में है। संवाद
--
Iऑपरेशन सिंदूर के बाद से बॉर्डर पर तनाव का महौल बना हुआ है। इसे देखते हुए जिला स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। सभी सरकारी चिकित्सालयों में बेड आरक्षित रखने एवं उपकरणों की उपलब्धता एवं पर्याप्त मात्रा में दवाएं रखने के निर्देश दिए हैं। उपचार के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओI
विज्ञापन
Trending Videos
बुलंदशहर। भारत और पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के चलते सीएमओ ने सभी चिकित्सालय प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रत्येक सीएचसी पर 10-10 बेड और पीएचसी पर पांच-पांच बेड आरक्षित रखने को कहा है। इसके अलावा खुर्जा में बना 100 बेड का अस्थायी अस्पताल भी सक्रिय कराया जाएगा।
वहीं, जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के 10 बेड समेत 28 बेड आरक्षित करने को सीएमएस ने निर्देश दिए है। जरुरत पड़ने पर पंजीकृत निजी अस्पतालों में भी बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों के नौ ठिकाने तबाह कर दिए। इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से कब हमला कर दिया जाए कहा नहीं जा सकता। भारतीय सेना हमले का जवाब देने को तैयार है। लेकिन आतंकी या पाकिस्तानी सेना के हमले को देख बेड और जरूरी दवाएं उपलब्ध रखने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से पूर्व ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल अभी तक बना हुआ है। मॉक ड्रिल कर सभी को बचाव एवं उपचार को लेकर निर्देश दिए गए है। सभी सरकारी चिकित्सालयों में जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं।
चिकित्सालयों में उपकरणों आदि की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बेड भी आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। जिससे आपात स्थिति आने से पूर्व सभी व्यवस्था पूरी मिल सके। साथ ही सभी चिकित्सालयों में पैरा मेडिकल स्टाफ को मौजूद रहने के निर्देश दिए है। चिकित्सालयों में 24 घंटे सेवाएं में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। खुर्जा में बना 100 बेड के अस्थायी अस्पताल को भी सक्रिय कराया जाएगा।
आइसोलेशन वार्ड फिर किया जाएगा सक्रिय
जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि आपात स्थिति को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड को दोबारा सक्रिय कराया जाएगा। इसमें 10 बेड आरक्षित रखे जाएंगे। साथ ही 10 बेड का संक्रमण वार्ड और इमरजेंसी में आठ बेड आरक्षित रखे जाएंगे। जरूरत पड़ने पर अन्य वार्ड में बेड आरक्षित रखे जाएंगे। सभी ग्रुप का रक्त होना भी आवश्यक है। इसके लिए समाजसेवी संगठनों के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। कुछ रक्तदाता भी संपर्क में है। संवाद
Iऑपरेशन सिंदूर के बाद से बॉर्डर पर तनाव का महौल बना हुआ है। इसे देखते हुए जिला स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। सभी सरकारी चिकित्सालयों में बेड आरक्षित रखने एवं उपकरणों की उपलब्धता एवं पर्याप्त मात्रा में दवाएं रखने के निर्देश दिए हैं। उपचार के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओI