{"_id":"681ce6e00354874437083022","slug":"one-centre-of-examination-of-professional-courses-changed-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-133638-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा का एक केंद्र बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा का एक केंद्र बदला
विज्ञापन


Trending Videos
बुलंदशहर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) की ओर से व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसी बीच अब सीसीएसयू ने एक परीक्षा केंद्र को बदल दिया है। इसकी जानकारी संबंधित कॉलेजों को भी भेज दी गई है।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए सीसीएसयू की ओर से एएस पीजी कॉलेज सिकंदराबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। अब इसे बदलकर शिव मंदिर छुट्टन लाल काका कॉलेज सिकंदराबाद को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।
डीएवी पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रेनू अग्रवाल ने बताया कि सीसीएसयू से बदले गए परीक्षा केंद्र की सूचना सभी संबंधित कॉलेजाें को भेज दी गई है। साथ ही सीसीएसयू की ओर से निर्देश दिया गया है नए बनाए गए परीक्षा केंद्र पर होने वाली परीक्षा सामग्री को नोडल केंद्र आईपी कॉलेज बुलंदशहर में जमा करानी होगी।
यह भी निर्देशित किया है कि एएस पीजी कॉलेज को शिव मंदिर छुट्टन लाल काका कॉलेज में शुक्रवार तक प्रश्नपत्र समेत अन्य परीक्षा सामग्री भेजनी होगी। अब शनिवार से आगामी सभी परीक्षाएं शिव मंदिर छुट्टन लाल काका कॉलेज सिकंदराबाद में संचालित होंगी।
विज्ञापन
Trending Videos
व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए सीसीएसयू की ओर से एएस पीजी कॉलेज सिकंदराबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। अब इसे बदलकर शिव मंदिर छुट्टन लाल काका कॉलेज सिकंदराबाद को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएवी पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रेनू अग्रवाल ने बताया कि सीसीएसयू से बदले गए परीक्षा केंद्र की सूचना सभी संबंधित कॉलेजाें को भेज दी गई है। साथ ही सीसीएसयू की ओर से निर्देश दिया गया है नए बनाए गए परीक्षा केंद्र पर होने वाली परीक्षा सामग्री को नोडल केंद्र आईपी कॉलेज बुलंदशहर में जमा करानी होगी।
यह भी निर्देशित किया है कि एएस पीजी कॉलेज को शिव मंदिर छुट्टन लाल काका कॉलेज में शुक्रवार तक प्रश्नपत्र समेत अन्य परीक्षा सामग्री भेजनी होगी। अब शनिवार से आगामी सभी परीक्षाएं शिव मंदिर छुट्टन लाल काका कॉलेज सिकंदराबाद में संचालित होंगी।