{"_id":"681ce6c7796f9403fa0d6d5a","slug":"seeing-the-increasing-tension-security-has-been-increased-around-naps-and-thdc-bulandshahr-news-c-133-1-bul1007-133670-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: बढ़ता तनाव देख एनएपीएस और टीएचडीसी के आसपास सुरक्षा बढ़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: बढ़ता तनाव देख एनएपीएस और टीएचडीसी के आसपास सुरक्षा बढ़ाई
विज्ञापन

नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र के बाहर रोड पर चेकिंग अभियान चलाती पुलिस एवं सीआईएसएफ बल। संवाद

Trending Videos
बुलंदशहर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जनपद में भी पुलिस अलर्ट पर है। नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन (एनएपीएस) और अरनिया में टिहरी हाइड्रो कॉरपोरेशन इंडिया(टीएचडीसी) प्लांट के चलते दोनों ही भारत सरकार की महत्वपूर्ण इकाइयां हैं। यहां की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले हैं, वहीं बाहर एरिया को जनपद पुलिस कवर कर रही है। तनाव के चलते दोनों इकाइयों के आस पास पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है।
बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मंगलवार देर रात भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। साथ ही मंगलवार को दिन में ही सरकार के निर्देश पर देशभर के महत्वपूर्ण संवेदनशील इलाकों में मॉकड्रिल का निर्देश था। इसी के चलते बुधवार को नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन के आस पास मॉकड्रिल कर लोगों को युद्ध जैसे आपात स्थिति से बचने और ऐसे समय में क्या किया जाए, यह समझाया।
साथ ही जनपद पुलिस ने एनएपीएस और टीएचडीसी की बाहरी सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया है। नरौरा स्थित परमाणु संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के हवाले है। वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बाहरी व आंतरिक चारदीवारी के आसपास सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। संयंत्र में आने जाने वाले अनुमति पत्र धारकों की विशेष तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
इसके अलावा पुलिस द्वारा संयंत्र की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी है। रास्तों पर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। नरौरा एवं रामघाट थाना पुलिस दोनों गश्त कर रही हैं। जो कि अग्रिम आदेश तक लगातार की जानी है। इसी तरह अरनिया स्थित टीएचडीसी प्लांट की सुरक्षा को भी पुख्ता कर दिया गया है।
प्लांट की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। समय समय पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदली जा रही है। साथ ही अधिकारियों ने संदिग्धों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को सतर्क रहने के निर्देश
नरौरा। परमाणु ऊर्जा केंद्र के कारण नरौरा में एक श्रेणी सिविल डिफेंस की स्थापना हुई थी। भारत पाक तनाव की स्थिति के दौरान बुधवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया । जिसमें हवाई हमले के दौरान राहत एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन हुआ। जिसमें जनपद और संभल जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सिविल डिफेंस की उप नियंत्रक अनुराधा सिंह ने बताया कि नरौरा संयंत्र के आसपास परिधि का 16 किलोमीटर का क्षेत्र सिविल डिफेंस के तीन प्रखंडों में बांटा हुआ है। जिसमें डिबाई, जनपद अलीगढ़ का जरौली व संभल के जुनावाई प्रखंड शामिल हैं। तीनों प्रखंडों में वार्डन सेवा के करीब 550 स्वयंसेवक हैं। सभी स्वयंसेवकों को क्षेत्र में अलर्ट रहने व अपने आसपास के लोगों को किसी परिस्थिति से निपटने की जानकारी देकर जागरूक बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।
I नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन और टीएचडीसी अरनिया प्लांट की ओर जाने वाले सभी मार्गाें पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। समय-समय पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदली जा रही हैं। संदिग्धों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। - डा. तेजवीर सिंह, एसपी देहातI
विज्ञापन
Trending Videos
बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मंगलवार देर रात भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। साथ ही मंगलवार को दिन में ही सरकार के निर्देश पर देशभर के महत्वपूर्ण संवेदनशील इलाकों में मॉकड्रिल का निर्देश था। इसी के चलते बुधवार को नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन के आस पास मॉकड्रिल कर लोगों को युद्ध जैसे आपात स्थिति से बचने और ऐसे समय में क्या किया जाए, यह समझाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही जनपद पुलिस ने एनएपीएस और टीएचडीसी की बाहरी सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया है। नरौरा स्थित परमाणु संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के हवाले है। वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बाहरी व आंतरिक चारदीवारी के आसपास सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। संयंत्र में आने जाने वाले अनुमति पत्र धारकों की विशेष तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
इसके अलावा पुलिस द्वारा संयंत्र की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी है। रास्तों पर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। नरौरा एवं रामघाट थाना पुलिस दोनों गश्त कर रही हैं। जो कि अग्रिम आदेश तक लगातार की जानी है। इसी तरह अरनिया स्थित टीएचडीसी प्लांट की सुरक्षा को भी पुख्ता कर दिया गया है।
प्लांट की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। समय समय पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदली जा रही है। साथ ही अधिकारियों ने संदिग्धों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को सतर्क रहने के निर्देश
नरौरा। परमाणु ऊर्जा केंद्र के कारण नरौरा में एक श्रेणी सिविल डिफेंस की स्थापना हुई थी। भारत पाक तनाव की स्थिति के दौरान बुधवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया । जिसमें हवाई हमले के दौरान राहत एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन हुआ। जिसमें जनपद और संभल जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सिविल डिफेंस की उप नियंत्रक अनुराधा सिंह ने बताया कि नरौरा संयंत्र के आसपास परिधि का 16 किलोमीटर का क्षेत्र सिविल डिफेंस के तीन प्रखंडों में बांटा हुआ है। जिसमें डिबाई, जनपद अलीगढ़ का जरौली व संभल के जुनावाई प्रखंड शामिल हैं। तीनों प्रखंडों में वार्डन सेवा के करीब 550 स्वयंसेवक हैं। सभी स्वयंसेवकों को क्षेत्र में अलर्ट रहने व अपने आसपास के लोगों को किसी परिस्थिति से निपटने की जानकारी देकर जागरूक बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।
I नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन और टीएचडीसी अरनिया प्लांट की ओर जाने वाले सभी मार्गाें पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। समय-समय पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदली जा रही हैं। संदिग्धों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। - डा. तेजवीर सिंह, एसपी देहातI