{"_id":"681ce514fbae8130350c89f7","slug":"siren-sounded-at-730-pm-dm-appealed-to-be-cautious-bulandshahr-news-c-133-1-bul1001-133684-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: शाम 7.30 बजे बजा सायरन.. डीएम ने की सतर्कता बरतने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: शाम 7.30 बजे बजा सायरन.. डीएम ने की सतर्कता बरतने की अपील
विज्ञापन

खुर्जा जंक्शन से गुजरती संगम एक्सप्रेस। संवाद

Trending Videos
बुलंदशहर। भारत की ओर से की गई स्ट्राइक के बाद बृहस्पतिवार देर शाम पाकिस्तान की ओर से की गोलाबारी से जनपद भी हाई अलर्ट पर आ गया है। डीएम ने जनपदवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
बुलंदशहर नगर क्षेत्र में शाम करीब साढ़े सात बजे लोगों एक सायरन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद रात 10 बजे तक कई बार लोगों ने सायरन की आवाज सुनी। अधिकारियों का कहना है कि शासन की ओर से अभी कोई नए निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य यही था कि लोग जागरूक रहें। चौक चौराहों पर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो गई है। उधर, खुर्जा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने गश्त की। स्टेशन पर कुछ संदिग्ध लगने वाले लोगों की तलाशी ली। रात में भी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई।
संगम एक्सप्रेस में बंद की गईं कंपार्टमेंट की लाइट
बुलंदशहर निवासी अधिवक्ता अनुज शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम वह प्रयागराज जाने के लिए संगम एक्सप्रेस में सवार हुए। ट्रेन के बुलंदशहर से निकलने के कुछ देर बाद सभी कंपार्टमेंट की लाइट बंद कर दी गईं। पुलिसकर्मी लोगों से पैनिक रा होने की अपील भी करते हुए नजर आए।
Iलोगों से अपील है कि वह सतर्कता बरतें। यदि शासन से कोई निर्देश मिलते हैं तो सोशल मीडिया, माइक सिस्टम से लोगों को अवगत कराया जाएगा। - श्रुति डीएमI
Iआपात स्थिति से निपटने के लिए लोगों को मॉकड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया है। खुफिया तंत्र को भी एक्टिव कर दिया गया है। - दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी।I
विज्ञापन
Trending Videos
बुलंदशहर नगर क्षेत्र में शाम करीब साढ़े सात बजे लोगों एक सायरन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद रात 10 बजे तक कई बार लोगों ने सायरन की आवाज सुनी। अधिकारियों का कहना है कि शासन की ओर से अभी कोई नए निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य यही था कि लोग जागरूक रहें। चौक चौराहों पर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो गई है। उधर, खुर्जा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने गश्त की। स्टेशन पर कुछ संदिग्ध लगने वाले लोगों की तलाशी ली। रात में भी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगम एक्सप्रेस में बंद की गईं कंपार्टमेंट की लाइट
बुलंदशहर निवासी अधिवक्ता अनुज शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम वह प्रयागराज जाने के लिए संगम एक्सप्रेस में सवार हुए। ट्रेन के बुलंदशहर से निकलने के कुछ देर बाद सभी कंपार्टमेंट की लाइट बंद कर दी गईं। पुलिसकर्मी लोगों से पैनिक रा होने की अपील भी करते हुए नजर आए।
Iलोगों से अपील है कि वह सतर्कता बरतें। यदि शासन से कोई निर्देश मिलते हैं तो सोशल मीडिया, माइक सिस्टम से लोगों को अवगत कराया जाएगा। - श्रुति डीएमI
Iआपात स्थिति से निपटने के लिए लोगों को मॉकड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया है। खुफिया तंत्र को भी एक्टिव कर दिया गया है। - दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी।I