{"_id":"68c5a7b97ed83e6ac00ee9cd","slug":"train-is-expected-to-be-restored-as-soon-as-mata-vaishno-devi-yatra-starts-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-140452-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होते ही ट्रेन बहाल होने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होते ही ट्रेन बहाल होने की उम्मीद
विज्ञापन

विज्ञापन
बुलंदशहर। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 19 दिन से बंद चल रही माता वैष्णो देवी यात्रा रविवार से शुरू हो जाएगी। कई श्रद्धालुओं को 30 सितंबर तक निरस्त चल रही सूबेदारगंज एक्सप्रेस ट्रेन के बहाल होने की उम्मीद है तो कई दिल्ली से ट्रेन व अन्य साधन से जाने की तैयारियों में जुट गए हैं।
26 अगस्त को अर्धकुंवारी में हुए भूस्खलन के बाद बुलंदशहर व खुर्जा जंक्शन होकर सप्ताह में दो-दो दिन अप-डाउन चलने वाली सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर तक निरस्त कर दी गई है। यात्री संजीव सेठ ने बताया कि नवरात्र पर माता वैष्णो देवी धाम जाने को बुलंदशहर से जम्मू जाने वाली ट्रेन में टिकट बुक कराया था।
ट्रेन के निरस्त होने पर आरक्षण कैंसिल हो गया। अब यात्रा शुरू हो रही है तो दोबारा जाने की तैयारी कर रहे हैं। बुलंदशहर से जम्मू जाने वाली ट्रेन बहाल हो जाए तो काफी राहत मिलेगी। यात्री बुद्धपाल सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष नवरात्र पर माता रानी के दरबार जाना होता है। बुलंदशहर से इस बार कोई ट्रेन न होने पर दिल्ली से जाने की तैयारी कर रहे हैं।
--
Iजम्मू जाने के लिए अधिकांश ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर तक निरस्त चल रही है। शनिवार को काउंटर पर कई यात्री ने जम्मू जाने वाली ट्रेनों की जानकारी ले आरक्षण कराया। - शैलेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक बुलंदशहरI

Trending Videos
26 अगस्त को अर्धकुंवारी में हुए भूस्खलन के बाद बुलंदशहर व खुर्जा जंक्शन होकर सप्ताह में दो-दो दिन अप-डाउन चलने वाली सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर तक निरस्त कर दी गई है। यात्री संजीव सेठ ने बताया कि नवरात्र पर माता वैष्णो देवी धाम जाने को बुलंदशहर से जम्मू जाने वाली ट्रेन में टिकट बुक कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन के निरस्त होने पर आरक्षण कैंसिल हो गया। अब यात्रा शुरू हो रही है तो दोबारा जाने की तैयारी कर रहे हैं। बुलंदशहर से जम्मू जाने वाली ट्रेन बहाल हो जाए तो काफी राहत मिलेगी। यात्री बुद्धपाल सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष नवरात्र पर माता रानी के दरबार जाना होता है। बुलंदशहर से इस बार कोई ट्रेन न होने पर दिल्ली से जाने की तैयारी कर रहे हैं।
Iजम्मू जाने के लिए अधिकांश ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर तक निरस्त चल रही है। शनिवार को काउंटर पर कई यात्री ने जम्मू जाने वाली ट्रेनों की जानकारी ले आरक्षण कराया। - शैलेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक बुलंदशहरI