{"_id":"6964d03d9e465cb07d0174dd","slug":"cattle-smuggler-with-reward-of-25-000-rupees-on-his-head-arrested-in-chandauli-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी पशु तस्कर, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी पशु तस्कर, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 12 Jan 2026 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Chandauli News: चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। धानापुर थाना पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
घटना की जानकारी देती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली जिले की धानापुर थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र ईश्वर देव, निवासी ग्राम महुजी, थाना धीना, जनपद चंदौली की लंबे समय से तलाश चल रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी था और पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त इलाके में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना धानापुर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
इसे भी पढ़ें; Chandauli News: ब्रेक फेल होने से पुलिसकर्मी की कार ऑटो में टक्कर मारते हुए टीनशेड में घुसी, तीन लोग घायल
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ गो-तस्करी, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से गौ-तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक धानापुर, चौकी प्रभारी तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।